भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में बुधवार से रात के तापमान में बढ़त शुरू हो गई है। इससे प्रदेशभर में शीतलहर में कमी आएगी। लेकिन, तेज से मध्यम सर्दी अभी जारी रहेगी। न्यूनतम पारे में सर्वाधिक बढ़त भोपाल और रतलाम में 2.2 डिग्री की रही। प्रदेशभर में शीतलहर में कमी दर्ज की गई है। वहीं, प्रदेशभर में औसत न्यूनतम पारा एक डिग्री तक बढ़ने से कड़ाके की सर्दी में भी कुछ कमी महसूस की गई। मौसम केंद्र के अनुसार अगले चार दिन तापमान में बढ़त रहेगी।
मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही राजस्थान और मप्र की सीमा पर एक चक्रवाती परिसंचरण होने से हवाएं बदल रही हैं, जिससे तापमान में वृद्धि शुरु हो गई है। यह क्रम चार दिन रहेगा। इस बीच 3 से 4 डिग्री तक बढ़त होने से सर्दी में कमी आएगी। उमरिया, शहडोल, जबलपुर, मंडला, सिवनी, नौगांव में शीतलहर का असर रहा। भोपाल में रात का पारा 6.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री कम है। इससे रात में तेज सर्दी रही, लेकिन कोल्ड वेव नहीं चली। अभी तापमान में लगातार बढ़त होने की उम्मीद है।