होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
जॉब अलर्ट

 

MP Weather Update : बालाघाट से बारिश शुरू, प्रदेश में फिर से पारा गिरने लगा

MP Weather Update : बालाघाट से बारिश शुरू, प्रदेश में फिर से पारा गिरने लगा

भोपाल। राजधानी सहित प्रदेशभर में मौसम फिर  बदल रहा है। शनिवार-रविवार रात को बालाघाट के कुछ हिस्सों में बारिश की शुरूआत हुई है। इससे बालाघाट के मलाजखंड सहित पूर्वी मप्र के ज्यादातर जिलों के पारे में तेजी से गिरावट रही। मलाजखंड में रात का पारा सर्वाधिक 5.5 डिग्री गिरा। उमरिया, सतना, मंडला, जबलपुर, दमोह, रीवा सहित कई जिलों में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट रही है। यह क्रम दो दिन बाद और तेजी पकड़ेगा। 

इस बीच मंगलवार से भोपाल में भी हल्के बादलों का आना-जाना होने से दिन का पारा और गिरेगा। भोपाल में 25 से 26 दिसंबर के बीच बारिश की उम्मीद है। यहां रात के तापमान में 2.5 डिग्री की गिरावट के बाद सर्दी का असर बढ़ा है, जो दो दिन बढ़ा रहेगा। राजधानी में दिन का तापमान दशमलव दो डिग्री गिरकर 25 डिग्री रहा, जबकि रात का पारा 2.5 डिग्री गिरकर 8 डिग्री रहा, जो नॉर्मल से 2.4 डिग्री कम है। मौसम केंद्र के अनुसार दो दिन मौसम में ज्यादा बदलाव की उम्मीद नहीं है। सोमवार को ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना सहित आसपास के हिस्सों में मध्यम से घना कोहरा छाएगा। रविवार को सबसे घना कोहरा ग्वालियर में रहा। यहां विजीबिलिटी सुबह के समय 500 मीटर से कम रही। भिंड़, मुरैना और दतिया में भी घना कोहरा रहा। भोपाल में सुबह घनी धुंध रही, लेकिन दृश्यता सामान्य दर्ज की गई।

बारिश के बाद बढ़ेगी सर्दी

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार प्रदेश में बारिश का क्रम चलने के बाद जब मौसम साफ होगा, तब सर्दी तेजी से बढ़ेगी। दिन का पारा बढ़ेगा, लेकिन ठंडक कम नहीं होगी, जबकि रात का पारा आसमान साफ होने से गिरेगा, जिससे सर्दी में तेजी से इजाफा होगा। यह सिलसिला नए साल की शुरूआत के दौरान चलेगा।

27 को नया पश्चिमी विक्षोभ

शुक्ला के अनुसार अभी हरियाणा पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन है। साथ ही राजस्थान और पाकिस्तान से लगे हिस्सों में भी एक सकुर्लेशन सक्रिय है। 27 दिसंबर को नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, इससे उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के साथ मप्र तक मौसम में बदलाव की उम्मीद है।


संबंधित समाचार