होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : कड़ाके की सर्दी में मनेगी मकर संक्रांति,बर्फीली हवाओं और बादलों से घिरा प्रदेश

MP Weather Update : कड़ाके की सर्दी में मनेगी मकर संक्रांति,बर्फीली हवाओं और बादलों से घिरा प्रदेश

भोपाल। राजधानी सहित आधे से अधिक प्रदेश के जिलों में सोमवार सुबह से बादल और घने से मध्यम कोहरा रहा। बादल और बर्फीली हवाओं के असर से दिन के तापमान में तेजी से गिरावट के कारण भोपाल सहित आधा दर्जन जिलों में कोल्ड डे रहा। मंगलवार को भी भोपाल सहित अधिकांश जिलों में मकर संक्रांति का पर्व कड़ाके की सर्दी के बीच मनाया जाएगा। सोमवार को भोपाल सहित अधिकांश जिलों में सुबह से बादल छाए रहे और मध्यम से घना कोहरा रहा। 

इससे भोपाल, रायसेन, बालाघाट सहित कई जिलों में सुबह 7 से 8 बजे के बीच विजिबिलिटी 50 मीटर यानि शून्य तक पहुंच गई। इस बीच बुरहानपुर, बैतूल, नर्मदापुरम, रायसेन, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, कटनी, जबलपुर, उमरिया, शहडोल, सतना, रीवा, सीधी, सिंगरौली, नरसिंहपुर जिलों में कुछ स्थानों पर सुबह के समय बौछारें भी पड़ीं। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को डिंडोरी, मंडला, बालाघाट जिलों में कुछ जगह बारिश होगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार तापमान में अभी कमी बनी रहेगी। दो दिन बाद रात का पारा गिरेगा और दिन के तापमान में वृद्धि शुरू होगी।

इस लिए बढ़ी सर्दी

मौसम विशेषज्ञ शुक्ला के अनुसार बर्फीली हवाएं होने से दिन में कोल्ड डे रहा। यह सिलसिला आधा दर्जन जिलों में जारी रहा है, जो मंगलवार और बुधवार तक चलेगा। अभी पश्चिमी विक्षोभ आगे बढऩे से हवाएं बदली हैं, जिससे हवाएं उत्तरी हुई हैं। 14 जनवरी को फिर एक डब्ल्यूडी आएगा, जिससे तीन से चार दिन बाद तापमान बढ़ेगा।

कहां कितना गिरा दिन का पारा

सोमवार को भोपाल में 3 डिग्री गिरकर 18.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6.2 डिग्री कम है। इससे यहां कोल्ड डे रहा। वहीं, बैतूल, धार, नर्मदापुरम, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और सिवनी में कोल्ड डे रहा। यहां दिन का पारा सामान्य से औसतन 6 डिग्री कम रहा है। शेष जिलों में औसत अधिकतम पारा नॉर्मल से औसतन 4 डिग्री तक कम रहने से तेज सर्दी महसूस की गई। प्रदेश में सबसे कम रात का तापमान नीमच में 6.1 डिग्री रहा।

आज यहां घना कोहरा, कोल्ड-डे: मंगलवार को गुना, सतना, शाजापुर, उमरिया, दमोह, रायसेन जिलों में मध्यम से घना कोहरा और कोल्ड डे रहेगा। भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़ जिलों के साथ ही अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर जिलों में कहीं-कहीं मध्यम कोहरा रहेगा।


संबंधित समाचार