भोपाल। शहर में गुरुवार को बर्फीली हवाओं के असर से दिन में भी ठंडक घुली रही। शाम होते ही कंपकंपाने वाली सर्दी से लोगों को अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है। कई जगह शाम से तो कुछ जगह रात में अलाव जले, जहां लोगों को ठंडक से राहत मिली। हवाओं में बर्फीली गलन के कारण लोग दिन में भी गर्म कपड़ों में लिपटे दिखे। दिन का पारा 26.6 और रात का 10 डिग्री तक आने से राजधानी में रात के साथ दिन में भी ठंडी हवाओं का असर रहा।
इससे पिकनिक के शौकीनों ने बड़ी झील के बोट क्लब, शाहपुरा लेक, सैरसपाटा, वनविहार सहित कई स्थानों पर ढलती शाम के बीच सर्द मौसम का आनंद लिया। कई लोगों को शहर में चिलसर्दी का काफी समय से इंतजार था, जो गुरुवार को सीजन में पहली बार खत्म हो गया। इससे इन लोगों ने शाम होते ही सर्दी को अपने तरीके से सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया।
यहां सर्दी का सेलिब्रेशन
बोट क्लब पर ढलते सूरज और उठती लहरों के बीच लोगों ने झिलमिल लाइटों के बीच घूमने का आनंद लिया। इस दौरान कुछ लोगों ने सड़क किनारे जल रही आग सेंकी। इस बीच कुछ युवाओं ने बाइक, कार आदि वाहनों से दिन के समय ही जंगली इलाकों की ओर रुख किया। यह शाम से पहले ही जंगल से बाहर कर दिए गए, लेकिन केरवा, कलियासोत के आसपास के जंगलों में इनकी संख्या गुरुवार को सबसे अधिक रही।
बुजुर्गों और बच्चों को बचाव की सलाह दी गई
शहर में अचनाक तेजी से बढ़ी सर्दी और शीतलहर जैसे हालातों के बीच चिकित्सक बुजुर्गों और छोटे बच्चों को कंपकंपाने वाली सर्दी से बचने की सलाह देते हैं। विशेषकर अस्थमा और निमोनिया, फीवर के साथ ही कोल्ड, कफ और हड्डियों की परेशानी से गुजर रहे लोगों को ऐसी तेजीे से बढ़ी सर्दी से पर्याप्त बचाव की जरूरत बताई जा रही है।