होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Teacher News: एमपी के शिक्षकों को प्रयागराज महाकुंभ में जाने का नहीं मिल पाएगा सौभाग्य, मोहन सरकार नहीं निकल पाई रास्ता

MP Teacher News: एमपी के शिक्षकों को प्रयागराज महाकुंभ में जाने का नहीं मिल पाएगा सौभाग्य, मोहन सरकार नहीं निकल पाई रास्ता

भोपाल। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में करोड़ों लोग पुण्य लाभ हासिल करने के लिए गंगा-यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम में डुबकी लगा रहे हैं। इसके अलावा देश भर से लोग महाकुंभ में शामिल होकर अपने पापों को धोने और पुण्य अर्जित करने के लिए प्रयागराज पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं। सरकारी कर्मचारी और अधिकारी भी इस मौके पर पुण्य लाभ की कामना के लिए वहां पहुंच रहे हैं।

लेकिन मध्यप्रदेश के शिक्षकों के लिए यह स्थिति कुछ अलग है। वे महाकुंभ में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त नहीं कर पाएंगे, क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार ने उनके लिए विशेष नियम लागू कर दिए हैं। राज्य सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर एसेंशियल सर्विस एंड मेंटेनेंस एक्ट लागू कर दिया है। इस कारण शिक्षकों को 15 फरवरी 2024 से 15 मई 2024 तक महाकुंभ में जाने के लिए छुट्टी नहीं मिल पाएगी।

मध्यप्रदेश में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए अब महज 20 दिन शेष हैं, और 24 फरवरी 2025 से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत होनी है, जिसे अति आवश्यक सेवा घोषित किया गया है। इसके अलावा, शिक्षा विभाग में परीक्षा की तैयारियों को लेकर तबादलों पर भी रोक लगा दी गई है। केवल अत्यावश्यक या गंभीर परिस्थितियों में ही शिक्षकों का तबादला किया जा सकेगा।

इस स्थिति को लेकर 5 फरवरी को प्रदेश के सभी संभागों के कमिश्नर और कलेक्टरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की बैठक होगी, जिसमें बोर्ड परीक्षा की तैयारियों पर चर्चा होगी और संबंधित आदेश जारी किए जाएंगे।


संबंधित समाचार