भोपाल। कंपकंपाती सर्दी के बीच राजधानी के हाट-बाजार सहित स्थानीय थोक सब्जी मंडी में सब्जियों की बम्पर आवक शुरू हो गई है। जिसके चलते सब्जियों के भाव में भारी गिरावट आ गई है। कीमतों में गिरावट ने रसोई का बजट हल्का कर दिया है। मंडियों में कई सब्जियों की आवक बढ़ने से उनकी कीमतों में कमी देखी जा रही है। स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि आने वाले दिनों में कीमतों में और गिरावट हो सकती है।
भाव कम होने से मिली राहत
करोंद स्थित थोक सब्जी मंडी के थोक कारोबारी राजेन्द्र सैनी के अनुसार ठंड बढ़ते ही सब्जियों की कीमत गिर गई है। पिछले 10 दिन में सब्जियों की कीमत में 50 से 60 फीसदी तक की गिरावट आ गई है। इस गिरावट के साथ भोपाल के हाट बाजारों में अभी आलू , टमाटर, फूल गोभी , पत्त गोभी, मटर सहित प्याज की कीमत में भी काफी गिरावट आई है। हरी मिर्च 40 रुपए प्रति किलो पर आई है, सब्जियों की लोकल और दूर-दराज से सब्जियां मंडियों में आ रही हैं। जिससे आलू- प्याज और टमाटर जैसी सब्जियों की कीमतों में गिरावट आई है , साथ ही आने वाले सप्ताह में मटर और बींस की कीमतों में भी कमी की संभावना है।
मटर, टमाटर और फूल गोभी के भी गिरे दाम
जहां कई सब्जियों के दाम गिरे हैं। वहीं मटर की कीमतों में भी कमी आई है। 10 दिन पहले 80-100 प्रति किलो बिकने वाली मटर अब 60 प्रति किलो तक पहुंच गई है। टमाटर 15 से 20 रुपए किला, आलू नया 20 से 25 रुपए किलो, प्याज 30 से 40 रुपए, फूलगोभी 20 रुपए, धनिया पत्ती 20 रुपए किलो,लौकी 20 रुपए, बैगन 30 रुपए सहित अन्य सभी सब्जियों के दाम में भारी गिरावट आ गई है।
मूंग दाम में जबरदस्त तेजी, तुअर और चना कमजोर
अनाज और सब्जियों के दाम में लगातार बदलाव हो रहा है। आज गेहूं और सोयाबीन के दाम में एक बार फिर अंतर देखने को मिला है। गेंहू के दाम जहां बीते दिन 200 रुपए की मंदी नजर आई थी। वहीं सोयाबीन में 300 रुपए की वृद्धि देखने को मिली है और इसके भाव 3900 रुपए पर पहुंच गए हैं। डॉलर चना के भाव पिछले दिन 300 रुपए की मंदी आई थी। देसी चना के रेट में बीते दिन 700 रुपए की तेजी हुई थी इसमें 1600 रुपए की मंदी देखने को मिली है। मंडी में मक्का के भाव में बीते दिन 100 रुपए की तेजी आई थी। तुअर के भाव बीते दिन 100 रुपए की तेजी आई थी।