भोपाल : मध्य प्रदेश के ग्रामीण एवं पंचायत विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का सोशल मीडिया हैक कर लिया गया है। इस बात की जानकारी खुद मंत्री जी द्वारा दी गई। हैकर्स ने मंत्री प्रह्लाद पटेल के ‘एक्स’ अकाउंट हैक कर कई आपत्तिजनक कंटेंट शेयर किए। जिसकी जानकारी सामने आने के बाद से हड़कप मच गया है। इतना ही नहीं हैकर्स ने मंत्री जी के BIO में छेड़छाड़ करते हुए “Minister of Panchayat Rural Development & Labour Govt. of Madhya Pradesh Lead Congress INCIndia” लिख दिया।
प्रह्लाद पटेल ने फेसबुक पर दी जानकारी
मंत्री प्रह्लाद पटेल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने की जानकारी दी। प्रहलाद पटेल ने लिखा- “दोस्तों, मेरा X (ट्विटर)अकाउंट हैक कर लिया गया है। इससे कुछ आपत्तिजनक कंटेंट भी हाल ही में पोस्ट किया गया था, जिससे मेरा कोई संबंध नहीं है। आप सभी से अनुरोध है कि मेरे ट्विटर (X) अकांउट से आने वाले किसी भी फोटो या वीडियो को क्लिक न करें। यह मेरी ओर से नहीं भेजा जा रहा है। साइबर सेल भोपाल में इसकी शिकायत कर दी गई है। असुविधा और परेशानी के लिए खेद है।”
इनका भी अकाउंट हो चुका है HACK
इधर, मामले की जानकारी मिलने के बाद मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस पूरे मामले की शिकायत साइबर सेल में दर्ज करवाई। साइबर सेल की टीम अकाउंट को रिकवर करने का प्रयास कर रही है। बता दें कि पहले भी कांग्रेस नेता कमलनाथ, विवेक तन्खा के साथ साथ ज्योतिराज सिंधिया का भी अकाउंट हैक किया जा चुका है।
क्या लिख दिया हैकर्स ने?
हैक किए गए अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा था, 'भारतीय कांग्रेस को घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि वह ब्लॉकचेन तकनीक का उपयोग करके अपना आधिकारिक डिजिटल टोकन लॉन्च करेगी, जिससे देश की डिजिटल क्रांति में एक नया अध्याय जुड़ेगा।'