
भोपाल : मध्यप्रदेश में अवैध रेत खनन के मामले लगातार सामने आ रहे है। इसी कड़ी में बीते दिन वन विभाग की टीम ने अवैध रेत खनन करते हुए मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने बेटे के ड्राइवर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। अधिकारियों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर ड्राइवर ने बताया कि ट्रक बंकू कंसाना का है। ड्राइवर के बयान से प्रदेश में सियासत एक बार फिर गरमा गई है। मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर तंज कस्ते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में अवैध खनन चरम पर है। मंत्री एंदल सिंह कंसाना के इस्तीफे की भी मांग।
मंत्री जी के 'पेट माफिया' बेटे की करतूत सबके सामने आ गई
मुरैना में अवैध रेत खनन में मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने बेटे का नाम सामने आने पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि मंत्री जी के 'पेट माफिया' बेटे की करतूत सबके सामने आ गई है। मध्यप्रदेश में अवैध खनन अपने चरम पर है। मुरैना में वन विभाग ने आधी रात को चंबल नदी से रेत लेकर जा रहे ट्रक को पकड़ा, जो मंत्री एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू भैया के प्लांट पर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर ने खुद कबूला कि वह कई दिनों से यह अवैध काम कर रहा है और मंत्री जी के बेटे के कहने पर ट्रक चला रहा था। ये रेत माफिया अवैध कामों को करने के साथ कई गंभीर घटनाओं को भी अंजाम देते हैं।
मंत्री का बेटा अवैध रेत परिवहन में शामिल
तो वही इस मामले को लेकर कांग्रेस ने अपने सोशल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ड्राइवर का वीडियो जारी कर बीजेपी पर तंज कस्ते हुए मंत्री एंदल सिंह कंसाना के इस्तीफे की मांग। मंत्री एंदल सिंह कंसाना के परिजनों का नाम वन विभाग द्वारा पकड़े गए रेत के डंपर के ड्राइवर ने लिया है ..? डंपर पर AS कंसाना का नाम और नंबर भी लिखा है। नैतिकता के नाते माननीय मंत्री जी इस्तीफ़ा देना चाहिए।
मंत्री का घर ही रेत से चल रहा
इधर, कांग्रेस ने मंत्री एंदल सिंह कंसाना पर आरोप लगाते हुए कहा कि रेत माफिया को पेट माफिया कहने वाले मंत्री का बेटा अपना पेट भी रेत की माफियागिरी से ही पाल रहा है! ट्रक पर नाम, ड्राइवर का बयान, सब बता रहा है कि मंत्री का बेटा अवैध रेत परिवहन में शामिल है! अब जब मंत्री का घर ही रेत से चल रहा हो तो पुलिस कार्रवाई करे भी तो कैसे!अपने ही बेटे को आखिर माफिया बोले भी कैसे, इसीलिए मंत्री ने पेट पालने की बात कही थी!
जानें पूरा मामला
बता दें कि बीते दिन वन विभाग ने अवैध रेत खनन के मामले में कार्रवाई करते हुए एक ट्रक को पकड़ा। ड्राइवर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि यह ट्रक मंत्री जी एदल सिंह कंसाना के बेटे बंकू भैया के मुंगावली प्लांट पर जा रहा है। वो रोड बनाने का काम करते हैं।ड्राइवर ने यह भी बताया कि वो सात-आठ दिन पहले से ही यह काम कर रहा है। ट्रक भी मंत्री जी के बेटे ने उसे चलाने को कहा था। रात के समय में वो चंबल नदी के रेत प्लांट तक ले जाता था ताकि कोई पकड़े नहीं। बता दें कि जब्त किए गए ट्रक डंपर और उसमें भरी रेत की अनुमानित बाजार कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। वही ड्राइवर को एक चक्कर के लिए 1000 रूपए दिए जाते है। इस मामले में अभी तक मंत्री कंसाना और उनके बेटे की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन मामले को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।