होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Medical Science : प्रायोगिक परीक्षा देने आयुर्वेद छात्रों को अब जाना पड़ेगा 120 से 150 किमी दूर

MP Medical Science : प्रायोगिक परीक्षा देने आयुर्वेद छात्रों को अब जाना पड़ेगा 120 से 150 किमी दूर

भोपाल। मप्र आयुर्विज्ञान विवि जबलपुर के आदेशानुसार रतलाम समेत प्रदेशभर के 13 से ज्यादा निजी आयुर्वेद मेडिकल कॉलेजों के 150 से 200 छात्रों का भविष्य संकट में है। क्योंकि अब उन्हें हमेशा की तरह अपने स्वयं के कॉलेजों के स्थान पर पास के शासकीय आयुर्वेद कॉलेजों में प्रायोगिक परीक्षा देने जाना होगा।  आयुष मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. राकेश पाण्डेय ने बताया कि रतलाम, बैतूल में संचालित आयुर्वेद कॉलेज के छात्रों को और भी ज्यादा परेशानी होगी क्योंकि रतलाम के छात्रों को परीक्षा देने शासकीय धन्वंतरि आयुर्वेद कॉलेज में जाना होगा, जो रतलाम से 103 किमी है। 

इसी तरह बैतूल के छात्रों को भोपाल के पं खुशीलाल शर्मा शा. आयुर्वेद कॉलेज आना होगा जो बैतूल से 159 किमी है। दूरस्थ कॉलेजों में रोजाना परीक्षा देने जाना, संशाधनों का अभाव व रुकने-भोजन की परेशानी के साथ आर्थिक भार भी छात्रों पर ही पड़ेगा। किसी कारण से छात्र अनुपस्थित हो गया तो पूरा भविष्य खराब हो सकता है। ज्ञात रहे कि मेडिकल यूनिवर्सिटी से 13 से ज्यादा आयुर्वेद कॉलेज जुड़े हैं परंतु सप्लीमेंट्री परीक्षा में किसी कारण से 20 फीसदी छात्र भी अनुपस्थित रहे तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? डॉ. पाण्डेय ने विश्वविद्यालय के कुलपति व कुलसचिव से आग्रह किया है कि अपने आदेश पर पुन: विचार कर पहले की भांति अपने-अपने कॉलेजों में ही प्रायोगिक परीक्षा संपन्न कराने का आदेश शीघ्र जारी करें।


संबंधित समाचार