होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Lokayukta Numbers : अगर आपसे कोई मांग रहा घूस, तो यहां करें संपर्क

Lokayukta Numbers : अगर आपसे कोई मांग रहा घूस, तो यहां करें संपर्क

मध्यप्रदेश की लोकायुक्त पुलिस जीरो टॉलरेंस के लिए नई पहल शुरू की है। लोकायुक्त पुलिस ने राजस्थान एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) व केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की तर्ज पर घूस मांगने वालों व भ्रष्टाचार करने वालों की शिकायत के लिए मोबाइल और टेलीफोन नंबर जारी किए हैं।

लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद ने बताया कि घूस मांगने वालों की सूचना अब 0755-2540889 और 9407293446 पर भी दी जा सकती है। पंपलेट भी लगवाए गए हैं। पंपलेट में जनता से अपील की गई है कि यदि आपसे किसी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से कोई काम करने, फाइल पास करने या किसी दस्तावेज को बनाने के लिए घूस की मांग की जा रही है, तो उसकी सूचना उक्त नंबरों पर दें। साथ में अगर आम जनता को किसी भ्रष्टाचार की जानकारी मिलती है, तो भी वे इस नंबरों पर सूचना दे सकते हैं। 

पुलिस अधीक्षक विशेष पुलिस स्थापना को शिकायत व सूचनाओं की मानीटरिंग का जिम्मा सौंप गया है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा। प्रसाद ने कहा कि कुछ दिनों पहले रीवा, जबलपुर, सागर के लोकायुक्त पुलिस अधीक्षकों के कार्यालयों का निरीक्षण किया था। निरीक्षण में सामने आया कि लोकायुक्त पुलिस अधीक्षकों के कार्यों में बहुत से अधिकारी-कर्मचारी ऐसे हैं, जो सालों से एक ही स्थान पर जमे हुए हैं। लंबे समस ये जमे अधिकारियों और कर्मचारियों को जल्दी हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस संबंध में सूची तैयार कराई जा रही है।


संबंधित समाचार