
Harish Chaudhary MADHYA PRADESH tour भोपाल : मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी एक फिर मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे है। जहां पर वो अलग-अलग विधानसभा की बैठक लेंगे और पार्टी की जड़ों को मजबूत करने की कोशिश करेंगे। हरीश चौधरी 17 अप्रैल से 20 अप्रैल तक बुंदेलखंड के अलग अलग विधानसभा का दौरा करेंगे और वर्तमान की स्थिति का जायजा लेंगे।
टीकमगढ़, छतरपुर, निवाड़ी और सागर का हरीश चौधरी करेंगे दौरा
बता दें कि हरीश चौधरी चार दिवसीय एमपी दौरे पर आएंगे। इस दौरान जीतू पटवारी भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। मिली जानकारी के अनुसार हरीश चौधरी 17 अप्रैल को निवाड़ी और पृथ्वीपुर विधानसभा, 17 अप्रैल को टीकमगढ़ जिले की विधानसभा, 18 अप्रैल को छतरपुर जिले में आने वाली विधानसभा की बैठक लेंगे। 19 अप्रैल को सागर जिले की विधानसभावार कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। वहीं 20 अप्रैल को इंदौर में मध्य प्रदेश कांग्रेस की बड़ी बैठक लेंगे।