होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP NEWS: चीन के इस वायरस ने भरता में दी दस्तक, स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश किए जारी, लोगों में डर का माहौल

MP NEWS: चीन के इस वायरस ने भरता में दी दस्तक, स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश किए जारी, लोगों में डर का माहौल

भोपाल : चीन में HMPV वायरस ने जहां आतंक मचा रखा है, तो वही इस वायरस ने भारत में भी पैर पसरना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया है। तो वही दूसरी तरफ मध्य प्रदेश सरकार भी वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अलर्ट मोड में आ गई है। इसी कड़ी में आज स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने अधिकारियों को एचएमपीवी वायरस की स्थिति पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए है। साथ ही आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की तैयारी रखने के भी निर्देश दिए है।

भारत में HMPV वायरस के दो मामले

दरअसल, सरकार ने चीन वाले HMPV वायरस के भारत ने दो मामले की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु के एक अस्पताल में एक तीन महीने की बच्ची और दूसरा 8 महीने के बच्चे में इस वायरस की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि इन दोनों मामलों में इंटरनेशनल ट्रैवल की कोई हिस्ट्री नहीं है। बावजूद इसके बच्चे इस वायरस से ग्रसित है। जानकारी के अनुसार यह वायरस सभी उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले सकता है। यह एक तरह का सांस संबंधी वायरस है।  जिसे HMPV और ह्यूमन मेटाप्नूमोवायरस (Human MetaPneumoVirus) के नाम से भी जाना जाता है। 

यह हैं लक्षण

HMPV के लक्षण की बात करें तो इसमें अन्य सामान्य सर्दी वायरसों के लक्षणों के समान होते हैं। लेकिन इन लक्षण पर गौर फरमा सकते हैं। खांसी, बुखार, नाक बहना, गले में खराश या गले में जलन और दर्द होना, सांस लेने में कठिनाई, विशेषकर शिशुओं और छोटे बच्चों में सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।


संबंधित समाचार