होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Food Department : देर रात खाद्य अमले ने मारा छापा, मौके पर मिली पीडीएस की बोरियां

MP Food Department : देर रात खाद्य अमले ने मारा छापा, मौके पर मिली पीडीएस की बोरियां

भोपाल। प्वाइंट ऑफ सेल मशीन से पीडीएस का राशन बांटने के बाद भी राशन की कालाबाजारी नहीं थम रही है। खाद्य विभाग ने देर रात लांबाखेड़ा स्थित एक व्यापारी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। जहां 103 क्विंटल गेहूं और 144 क्विंटल चावल जब्त किया है। गोदाम से पीडीएस की बोरियां भी जब्त की गई हैं। हालांकि अब तक यह खुलासा नहीं हुआ है कि कारोबारी को पीडीएस का राशन किन राशन दुकानों से सप्लाई हो रहा है। 

खाद्य विभाग की टीम ने चावल के सैंपल खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को सौंपे हैं, जिससे पता चलेगा कि यह फोर्टिफाइड चावल है या नहीं। इधर कारोबारी ने गेहूं और चावल के बिल पेश कर दिए हैं। खाद्य विभाग की टीम ने जब लांबाखेड़ा स्थित रवि आहुजा के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की, तो वहां पर पीडीएस की बोरियां भी मिली, लेकिन सभी खुली हुई थी। राशन पीडीएस का होने की आशंका के चलते विभाग ने पूरा राशन जब्त कर लिया है। साथ ही चावल के सैंपल लिए हैं। जांच के बाद साफ हो सकेगा कि चावल पीडीएस का है या नहीं। बताया जा रहा है कि रवि आहूजा के खिलाफ 2018 में भी कार्रवाई की गई थी। जिला आपूर्ति नियंत्रक मीना मालाकार का कहना है कि चावल और गेहूं जब्त किया गया है। राशन पीडीएस का है या नहीं जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।


संबंधित समाचार