MP first pod hotel ready at Bhopal station भोपाल :अगर आप भी घूमने के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए है। रेलवे ने यात्रियों के सफर को आरामदायक बनाने के लिए रेलवे स्टेशन में पॉड होटल की व्यवस्था की है। जहां यात्री आराम से रहकर अपने सफर में आगे निकल सकते है। यह होटल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के प्लेटफॉर्म 6 की बिल्डिंग में बनाई गई है। जहां यात्रियों को रहने खाने से लेकर हर तरह की सुविधा दी जाएगी।
58 सिंगल पाड और 20 फैमिली पाड बनाए गए
यह स्लीपिंग पॉड होटल 4 अप्रैल से शुरू होगी। जहा फैमिली और सिंगल यात्रियों को अलग अलग सुविधा मिलेगी। इतना ही नहीं यात्री घंटे के हिसाब से भी रूम को बुक कर सकेंगे। जिसका किराया अनुमान अनुसार ₹299 से शुरू होगा। हालांकि अभी तक रेट को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इस होटल में 58 सिंगल पाड और 20 फैमिली पाड बनाए गए हैं।
जानें क्या मिलेगी सुविधा
बता दें कि इस पोड होटल में AC की सुविधा, खाना और हाई-स्पीड वाई-फाई यात्रियों को मिलेगी। इसके साथ ही आरामदायक बिस्तर, तकिया के साथ ही गर्म और ठंडे पानी की भी सुविधा मिलेगी। स्वच्छता का खास ख्याल रखा गया है। साथ ही सामान की सुरक्षा के लिए लाकर की सुविधा। मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरण चार्ज करने की सुविधा। आपात स्थिति से निपटने के लिए फायर उपकरण। टीवी और मेकअप मिरर, मनोरंजन और सुविधा के लिए उपलब्ध। होटल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे से होगी।
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया गया फैसला
बता दें कि रेलवे ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए इस पॉड होटल को तैयार किया है । नई बिल्डिंग 20 अक्टूबर 2019 को शुरू की गई थी और लगभग 6 साल बाद यात्रियों के लिए यह सुविधा उपलब्ध होने जा रही है। इससे पहले साल 2021 में मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पहला पॉड होटल खोला गया था। अब भोपाल स्टेशन पर यह सुविधा यात्रियों के आरामदायक और किफायती ठहराव को सुनिश्चित करेगी।
जाने क्या है पॉड होटल
पॉड होटल, जिसे कैप्सूल होटल भी कहा जाता है, जापान में विकसित किया गया था। इसमें छोटी-छोटी कैप्सूल नुमा इकाइयों में यात्रियों के ठहरने की सुविधा दी जाती है। यह उन यात्रियों के लिए आदर्श होता है जो किफायती दर पर ठहरने की सुविधा चाहते हैं। पॉड होटल में कम जगह में उच्च श्रेणी की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं।
आसानी से उपलब्ध बुकिंग विकल्प
पॉड होटल की बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऑफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। यात्रियों को बुकिंग के लिए पीएनआर नंबर अनिवार्य रूप से देना होगा।