MP Congress : 26 जनवरी को महू में जय बापू-जय भीम-जय संविधान अभियान रैली को सफल बनाने के लिए अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने प्रदेश स्तर पर कांग्रेस नेताओं से समन्वय, प्रचार-प्रसार, यातायात, आमसभा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, ठहरने, सोशल मीडिया, मीडिया, कंट्रोल रूम आमंत्रण एवं पास बांटने के लिए विभिन्न समितियां बनाई है। सभी समितियां अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करेंगी।
सीमित में नाथ-दिग्गी भी शामिल
प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा वरिष्ठ नेताओं की एक समन्वय समिति बनाई गई है, जिसमें अभा कांग्रेस कमेटी के महासचिव मप्र प्रभारी जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मप्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया और अरूण यादव, अभा कांग्रेस कमेटी के सह सचिव मप्र सह प्रभारी संजय दत्त, चंदन यादव, आनंद चौधरी और महासचिव रणविजय सिंह, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, सेवादल के अध्यक्ष योगेश यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेन्द्र सिंह और एनएसयूआई के अध्यक्ष आशुतोष चौकसे सहित को-आॅर्डिनेटर कमेटी के सदस्यों को शामिल किया गया है।
इन नेताओं को मिली संभागों की जिम्मेदारी
इसी प्रकार कार्यक्रम के लिए बनाई गई समितियों में कांग्रेस पदाधिकारी संजय कामले, पीसी शर्मा और शेख अलीम को प्रचार-प्रचार समिति की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यक्रम के आमंत्रण के लिए महेन्द्र जोशी, कुणाल चौधरी और शोभा ओझा को जिम्मेदारी दी गई है। संविधान रैली के लिए मप्र विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को रीवा, अरूण यादव-जबलपुर, बाला बच्चन-नर्मदापुरम, सज्जन सिंह वर्मा-इंदौर, कमलेश्वर पटेल-सागर, ओमकार मरकाम-शहडोल, जयवर्धन सिंह-ग्वालियर, आरिफ मसूद-भोपाल, हेमंत कटारे-चंबल और महेश परमार को उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।