
भोपाल : एमपी बोर्ड ने आखिरकार 22 लाख स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म कर 5वीं-8वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए है। राज्य शिक्षा केंद्र संचालक हरजिंदर सिंह ने परीक्षा पोर्टल पर रिजल्ट बटन दबाकर परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए। प्रदेश में इस साल कक्षा 5वीं का परीक्षा परिणाम 92.70% रहा, जो पिछले वर्ष के 90.97% से बेहतर है। इसी तरह, कक्षा 8वीं का परीक्षा परिणाम 90.02% रहा, जो पिछले वर्ष के 87.71% की तुलना में अधिक है। दोनों कक्षाओं में बालिकाओं का प्रदर्शन अच्छा रहा।
एमपी बोर्ड 8वीं रिजल्ट 2025
एमपी बोर्ड 8वीं की परीक्षा में शासकीय स्कूल के छात्रों की संख्या 7, 46, 539 थी, जिसमें 6, 65, 416 पास रहे हैं और उनका पास प्रतिशत 89.13 प्रतिशत रहा. वहीं अशासकीय स्कूल के छात्रों की संख्या 4, 19, 957 रही, जिसमें 3, 85, 235 पास रहे हैं और उनका पास प्रतिशत 67.72 प्रतिशत रहा. वहीं मदरसा स्कूलों के छात्रों की संख्या 2,370 रही, जिसमें 1, 605 पास रहे हैं और उनका पास प्रतिशत 67.72 प्रतिशत रहा है.
एमपी बोर्ड 5वीं रिजल्ट 2025
एमपी बोर्ड 5वीं की परीक्षा में शासकीय स्कूल के छात्रों की संख्या 6,72,020 थी, जिसमें 6, 26,613 पास रहे हैं और उनका पास प्रतिशत 93.24 प्रतिशत रहा. वहीं अशासकीय स्कूल के छात्रों की संख्या 4,42,846 रही, जिसमें 407,377 पास रहे हैं और उनका पास प्रतिशत 91.99 प्रतिशत रहा. वहीं मदरसा स्कूलों के छात्रों की संख्या 3095 रही, जिसमें 2378 पास रहे हैं और उनका पास प्रतिशत 76.83 प्रतिशत रहा है
पिछले साल से अच्छा रहा इस साल का नतीजा
बता दें कि इस बार कक्षा- 5वीं में बालिकाओं के उर्त्तीण होने का प्रतिशत 94.12 रहा। जबकि बालकों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 91.38 रहा। वहीं कक्षा 8वी में बालिकाओं के उर्त्तीण होने का प्रतिशत 91.72 रहा। जबकि बालकों के उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 88.41 रहा है।
पॉंचवी में शहडोल संभाग तथा डिण्डौरी जिला रहे अव्वल
आज घोषित परीक्षा परिणामों में कक्षा 5वीं में टॉप 10 संभाग क्रमशः शहडोल, चंबल, नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और सागर रहे। वहीं कक्षा 5वीं के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः डिंडोरी, नरसिंहपुर, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर, झाबुआ, सीधी, सीहोर, अलीराजपुर और छिंदवाड़ा रहे।
आठवीं में इंदौर संभाग तथा नरसिंहपुर जिला रहे अव्वल
वहीं कक्षा 8वी के परिणामों में टॉप 10 संभाग क्रमशः इंदौर, नर्मदापुरम, शहडोल, चंबल, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, रीवा और सागर रहे। कक्षा 8वी के परिणामों में टॉप 10 जिले क्रमशः नरसिंहपुर, अलीराजपुर, डिंडोरी, झाबुआ, बालाघाट, अनूपपुर, सीहोर, छिंदवाड़ा, बड़वानी, और मंडला रहे।