MP Bjp President : (विकास जैन भोपाल) मध्यप्रदेश बीजेपी के हर नेता और कार्यकर्ता को अपने नए अध्यक्ष का इंतजार है। इंतजार भी काफी लंबी हो चला है। ब्लॉक और जिलों की टोलियां बनने के बाद प्रदेश बीजेपी के नए मुखिया का चुनाव होना है, लेकिन चुनाव लंबे समय से टलता ही जा रहा है। नए अध्यक्ष के चुनाव के लिए बनाए गए चुनाव अधिकारी केन्द्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कब भोपाल आएंगे और कब नए अध्यक्ष का ऐलान करेंगे। इसका भी कोई अता पता नही है।
भोपाल से दिल्ली तक लॉबिंग
बीते दिनों होली से पहले खबर आई थी कि प्रधान भोपाल आ रहे है, लेकिन महज ये भाजपा के लिए सपना ही बनकर रह गया। खैर प्रधान तो भोपाल नहीं आए, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के दावेदार जरूरी भोपाल से लेकर दिल्ली तक सक्रिय है। प्रदेश भाजपा कार्यालल में होली के दौरान कुछ दावेदार अपने अपने आकाओं को रंग गुलाल लगाकर मस्का लगाते दिखाई दिए। खबर है कि कुछ दावेदार दिल्ली नेताओं को गुपचुप तरीके से गुलाल लगाकर वापस भोपाल भी पहुंच गए।
दावेदारों में कौन-कौन?
एमपी बीजेपी अध्यक्ष की कुर्सी के दावेदारों की बात करे तो हालात एक अनार सौ बीमार जैसे बने हुए है। बीते महीनों से कई नामों की चर्चा प्रदेश की राजनीति में हो रही है। बीजेपी सूत्रों की माने तो बीजेपी ऐसे दावेदार की तलाश में है जो सर्वगुण संपन्न हो, नेताओं से तालमेल बनाने वाला, प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक की जमीनी हकीकत को समझने वाला हो। दावेदारों की सूची में ऐसे गुणों वाले कुछ नेता है भी, लेकिन कुर्सी किसे सौंपी जाए इसको लेकर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक अमल हो रहा है। दावेदारों की बात की जाए तो पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक हेमंत खंडेलवाल, सांसद हिमाद्री सिंह, राज्यसभा सासंद सुमेर सिंह सोलंकी, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस, सांसद लता बानखेड़े समेत कई नाम चर्चा में बने हुए है।
प्रबल दावेदार कौन?
अध्यक्ष की कुर्सी के लिए दावेदार तो बहुत है, लेकिन प्रदेश की राजनीति की चर्चाओं की माने तो प्रबल दावेदार पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बताए जा रहे है। बीजेपी सूत्रों का कहना है कि नरोत्तम मिश्रा मोदी-शाह की पसंद है। तो वही सीएम मोहन यादव की पसंद भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवार बताए जा रहे है। वही प्रदेश बीजेपी नेतृत्व किसी आदिवासी नेता को प्रदेश अध्यक्ष बनता देखने की चाहत रख रही है।
बीजेपी के लिए नरोत्तम मिश्रा क्यों जरूरी?
बीजेपी आलाकमान प्रदेश भाजपा की कुर्सी किसे सौंपेगी, यह तो आने वाला ही वक्त बताएगा, लेकिन राजनीतिक पंडितों की माने तो नरोत्तम मिश्रा अगले प्रदेश भाजपा अध्यक्ष हो सकते है। पंडितों का कहना है कि नरोत्तम मिश्रा की छवि एक तेज तर्रार नेताओं में से एक है। नेताओं और कार्यकर्ताओं को हैंडल करने में उन्हे दक्षता हासिल है। नरोत्तम मिश्रा को प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की राजनीति करने का अनुभव भी है। मिश्रा को बीजेपी में एक कुशल रणनीतिकार के तौर पर भी देखा जाता है।
बीते लोकसभा के चुनावों के दौरान उन्होंने न्यूज ज्वाईनिंग टोली का कार्य संभाला था। उनके रहते प्रदेश के करीब 2 लाख कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल करने का श्रय उन्ही को ही दिया जाता है। नरोत्तम मिश्रा भले ही विधानसभा का चुनाव हर गए हो, लेकिन वे राजनीति में सक्रिय रहे और वर्तमान में भी है। अभी फिलहाल उनके पास कोई पद भी नहीं है। मोदी और शाह की टोली में नरोत्तम मिश्रा को अहम हिस्सा भी माना जाता है। ऐसे में बीजेपी नरोत्तम मिश्रा को अध्यक्ष की कुर्सी सौंप सकती है।