
MP Bjp President : मध्यप्रदेश बीजेपी का नया अध्यक्ष कौन होगा? इसको लेकर लंबे समय से भाजपा कार्यकर्ताओं को इंतजार है। बीते दिनों स्टेट हैंगर पर शाह और विजयवर्गीय की मुलाकात ने राजनीतिक हलचल मचा दी थी। जिसके बाद से कैलाश विजयवर्गीय को प्रदेशाध्यक्ष की दौड़ में शामिल होना माना जाने लगा था। और अब प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से बंद कमरे में मुलाकात कर अटकले तेज कर दी है।
शाह-नरोत्तम की मुलाकात!
दरअसल, 13 अप्रैल को केन्द्रीय मंत्री अमित शाह भोपाल में नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के डेयरी यूनियनों के बीच एक समझौते पर हस्ताक्षर करने के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मीडिया की खबरों के अनुसार भोपाल में लंच के दौरान सीएम हाउस में नरोत्तम मिश्रा और अमित शाह के बीच बंद कमरे में लंबी चर्चा हुई। बाद में एक मीटिंग भी हुई थी। दोनों की मुलाकात के बाद से अटकले लगाई जाने लगी है। माना जा रहा है कि नरोत्तम मिश्रा को कई बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। उन्हें प्रदेश भाजपा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। एक अखबार को दिए इंटरव्यूह में जब नरोत्तम मिश्रा से मीटिंग को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की उन्हें सिर्फ लंच के लिए बुलाया गया था। इसके आगे बोलने से उन्होंने इनकार कर दिया।
शाह के करीबी है नरोत्तम मिश्रा
आपको बता दे कि नरोत्तम मिश्रा केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के करीबी माने जाते है। मिश्रा को पीएम मोदी भी पसंद करते है। हालांकि कैलाश विजयवर्गीय भी मोदी और शाह के करीबी नेताओं में से एक है। कैलाश विजयवर्गीय और अमित शाह के बीच स्टेट हैंगर परर 25 फरवरी को मुलाकात हुई थी। केन्द्रीय मंत्री शाह ने खुद विजयवर्गीय को फोन करके बुलाया था।
नरोत्तम मिश्रा सबसे मजबूत
आपको बता दें कि पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है। वे ब्राह्मण वर्ग से आते है, प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे है। साल 2023 का विधानसभा चुनाव हारने के बाद भी वे लगातार पार्टी में सक्रिय रहे।