MP BJP President : मध्यप्रदेश में भाजपा के नए सेनापति को लेकर नए नए समीकरण बनते जा रहे है। प्रदेश भाजपा की कुर्सी संभालने के लिए वैसे तो कई नाम सामने आए है। जिनमें मौजूदा सांसद से लेकर पूर्व मंत्री और विधायकों का नाम शामिल है। इसके अलावा मौजूदा भाजपा अध्यक्ष का नाम भी पैनल में सबसे आगे चल रहा है। हाल ही में अध्यक्ष को लेकर तीन नाम सामने आए है, जिनमें से एक नाम फायनल किया जा सकता है।
सामान्य वर्ग को मिलेगी कमान?
राजनीतिक गलियारों की चर्चा के अनुसार पार्टी के कई नेताओं का मानना है कि बीजेपी किसी सामान्य वर्ग के नेता को पार्टी की कमान सौंप सकती है। इस वर्ग से आने वाले नेता अब भोपाल से दिल्ली और नागपुर तक लॉबिंग करने लगे है। अंदरखाने की खबर की माने तो भाजपा विधायक हेमंत खंडेलवार, भगवान दास सबनानी और रीति पाठक अध्यक्ष की दौड़ में शामिल हो गए है, दोनों नेताओं को प्रदेश और केन्द्र के नेताओं का सहयोग मिल सकता है।
इस नाम पर बनी सहमति?
बीजेपी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पन्ना से भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह के नाम ने अध्यक्ष को लेकर समीकरण बदल दिए है। प्रदेश भाजपा के तीन बड़े नेताओं ने बृजेंद्र प्रताप के नाम पर सहमति जताई है। बृजेंद्र प्रताप बीते दिनों दिल्ली भी पहुंचे थे और शिवराज सिंह से मुलाकात भी की थी। दोनों के बीच लंबी चर्चा भी हुई। इसी के बाद से अध्यक्ष को लेकर समीकरण बदलने के कयास शुरू हो गए। सूत्रों का यह भी कहना है कि एक पूर्व केन्द्रीय मंत्री ने भी बृजेंद्र प्रताप के नाम को आगे बढ़ाया है।
वीडी पर फिर भरोसा?
पार्टी सूत्रों का कहना है कि अध्यक्ष को लेकर कई दावेदार समाने आ रहे है, जिसके चलते अंदर ही अंदर खींचतान होने लगी है। बीजेपी के एक वर्ग का मानना है कि नए अध्यक्ष को लेकर नरोत्तम मिश्रा का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है, अगर बीजेपी नरोत्तम मिश्रा को कमाना सौंपती है तो उनका विरोध हो सकता है, क्योंकि वो हारे हुए नेता है। वही सूत्रों का कहना है कि बीजेपी आलाकमान नहीं चाहती है कि पार्टी में विरोधाभास की स्थिति बने इसलिए वीडी शर्मा को फिर से कमाना सौंपी जा सकती है। वीडी शर्मा में नेतृत्व क्षमता है, वे पार्टी में मिलनसार है, उनके नेतृत्व में बीजेपी ने बीते विधानसभा और लोकसभा में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।