रायपुर: राजधानी रायपुर के मोवा ब्रिज का मरम्मत लोगों के जी का जंजाल बना हुआ है. रायपुर के ओवर ब्रिज के मरम्मत से लोगों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही है. ट्रैफिक और धूल की समस्या से स्थानीय के अलावा आने जाने वाले लोग लगातार जूझ रहे हैं. शाम जैसे ही होता है, गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारे लगने लगती है.
चेहरे पर बिना स्कार्फ और मास्क के गुजरना हुआ मुश्किल:
चेहरे पर बिना स्कार्फ और मास्क के वहां से गुजरना काफी मुश्किल हो गया है. आसपास के इलाके और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भी लगातार इससे प्रभावित हो रहे हैं, और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लगातार आसपास के लोगों की परेशानियां बढ़ते जा रही है.