Morning Breaking: "छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख और छोटी खबरों से आपको अवगत कराने के लिए INH 24x7 न्यूज का खास सेगमेंट 'Morning News' प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। इस सेगमेंट में आपको सुबह के समय छत्तीसगढ़ राज्य की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, खेल, समाजिक और अन्य महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी दी जाती है। 'Morning News' के माध्यम से हम आपको हर पहलू से जोड़कर दिन की शुरुआत में जरूरी और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं, ताकि आप हर स्थिति से अपडेट रहें और अपनी दिनचर्या को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें।"
30 मार्च को छग आएंगे PM मोदी :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे। इस सन्दर्भ में भाजपा की बैठक में अहम फैसला हुआ है। जिसमें हर मंडल और जिले से भारी संख्या में सभा में पहुंचने के निर्देश दिए हैं। मोदी की सभा में मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, महापौर से लेकर पंच -सरपंच सभी मौजूद रहेंगे।
सामान्य सभा की बजट बैठक :
रायपुर नगर निगम सामान्य सभा की बजट बैठक 28 मार्च को आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रश्नकाल के बाद अहम फैसले होंगे। बैठक की अध्यक्षता सभापति सूर्यकान्त राठौर करेंगे, नगर परिषद की यह बैठक शहर के विकास, आगामी योजनाओं और बजट आबंटन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे।
पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम का आखरी दिन :
राजधानी रायपुर के IIM में विधायकों के लिए राज्य सरकार द्वारा मैनेजमेंट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया है। इस दो दिवसीय पब्लिक लीडरशिप प्रोग्राम का आज आखरी दिन है। विधायकों को प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जाएगी और नीति निर्माण विषयों पर भी चर्चा होगी। प्रोग्राम में आधा दर्जन से अधिक सत्र होंगे। जहां पर ट्रेनिंग के दौरान नीति निर्माता, शिक्षाविद, विचारक मौजूद होंगे।
राष्ट्रपति का कल छग दौरा :
द्रौपदी मुर्मू कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगी। इस दौरान वह आयोजित किए गए विभिन्न कार्य क्रम में शामिल होंगी। और विधानसभा में ‘विधायकों को उद्बोधन’ कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगी। बतादें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में ये कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश के इस ऐतिहासिक अवसर को भव्य बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।