होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Morning Breaking: आज मन की बात करेंगे PM मोदी, रायपुर दौरे पर रहेंगे सीएम साय, कश्मीर में फंसे लोगों की हुई छग में वापसी …

Morning Breaking: आज मन की बात करेंगे PM मोदी, रायपुर दौरे पर रहेंगे सीएम साय, कश्मीर में फंसे लोगों की हुई छग में वापसी …

Morning Breaking: "छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख और छोटी खबरों से आपको अवगत कराने के लिए INH 24x7 न्यूज का खास सेगमेंट 'Morning News' प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। इस सेगमेंट में आपको सुबह के समय छत्तीसगढ़ राज्य की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, खेल, समाजिक और अन्य महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी दी जाती है। 'Morning News' के माध्यम से हम आपको हर पहलू से जोड़कर दिन की शुरुआत में जरूरी और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं, ताकि आप हर स्थिति से अपडेट रहें और अपनी दिनचर्या को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें।"

विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे CM :

मुख्यमंत्री साय आज रायपुर आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।इसी कड़ी में वह दोपहर 02:05 बजे शहीद भगत सिंह चौक पहुंचेंगे। जहां पर "छग चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड" के अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा के लिए आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। जिसके बाद सीएम दोपहर 3 बजे डीडीयू में "छग तेलघानी विकास बोर्ड" के अध्यक्ष जितेंद्र साहू के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इसके अलावा स्नेह सम्मेलन और अघरिया समाज के वार्षिक उत्सव शामिल होने दोपहर 4 बजे पहुंचेंगे। और फिर इसक कार्यक्रम के बाद वह मुख्यमंत्री निवास के लिए शाम 5 बजे रवाना होंगे।

कश्मीर में फंसे लोगों की हुई प्रदेश वापसी:

छत्तीसगढ़ के कई लोग पहलगाम हमले के बाद से कश्मीर में ही फंसे हुए थे।  जिसमें से 38 लोग अब तक वापस लौट चुके हैं। वहीं आज राजधानी एक्सप्रेस से छत्तीसगढ़ के 35 औरलोग सुबह 09:30 बजे वापस आएंगे।

आज पीएम करेंगे ‘मन की बात’:

प्रधानमंत्री मोदी आज अपने “मन की बात” के 121वां संस्करण प्रस्तुत करेंगे। ये कार्यक्रम आज सुबह 11 बजे आयोजित होगी। जहां पर देशवासियों को पीएम मोदी संबोधित करेंगे। आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम पहली “मन की बात” कार्यक्रम करेंगे। इस बीच बीजेपी के वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता सुनेंगे, साथ ही संबोधन को विभिन्न स्थानों पर प्रसारित किया जाएगा।

 


संबंधित समाचार