Raipur Morning breaking : छत्तीसगढ़ के विष्णु सरकार ने एक साल की रिपोर्ट कार्ड जारी किया। प्रदेश में कांग्रेस चरणबद्ध आंदोलन की शुरुआत करेगी। प्रदेश के राइस मिलर्स की हड़ताल आज से शुरु रहेगी। आज बीजेपी सरकार जनादेश परब मनाएगी। आज रात को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी।
खबर विस्तार से...
कांग्रेस करेगी मौन प्रदर्शन :
प्रदेश में BJP सरकार के एक साल पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी आज सभी जिलों में मौन प्रदर्शन करने जा रही है। इस बीच कांग्रेस छत्तीसगढ़ के 1 साल के बदहाल मुद्दे पर प्रदर्शन करेगी। जहां पर पार्टी के वरिष्ठ नेता भी इस मौन प्रदर्शन में सम्मिलित होंगे।
राइस मिलर्स करेंगे हड़ताल :
प्रदेश के राइस मिलर्स ने आज से हड़ताल पर रहेंगे। जहां पर वह धान के उठाव की समस्या पर मुद्दा उठाएंगे। वहीं प्रदर्शन के चलते धान खरीदी प्रक्रिया काफी प्रभावित होगी। इसके अलावा राज्य सरकार से राइस मिलर्स चावल उद्योग से संबंधित विषयों पर अपनी मांगें रखेंगे। बतादें कि प्रदेश के समस्त मिलर्स रायपुर के श्री राम मंदिर स्थित आईपी रोड के हाल में वृहद बैठक की है।
बीजेपी विधायक दल की बैठक :
मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता आज रात को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। इस दौरान बैठक में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के विषय में चर्चा होगी। इसके साथ ही आगामी कदमों पर भी वह विचार-विमर्श करेंगे। मुख्यमंत्री निवास में रात 8:30 से 9:30 बजे तक इस बैठक का आयोजन किया जाएगा।
बीजेपी मनाएगी जनादेश परब :
प्रदेश में बीजेपी सरकार का एक साल का कार्यकाल आज पूरा हो गया। इस मौके पर आज बीजेपी सरकार जनादेश परब मनाएगी। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में 3.30 बजे आज भव्य आमसभा कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस बीच BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके अलावासीएम विष्णुदेव साय भी इस दौरान सभा को संबोधित करते नजर आएंगे।
सीएम ने पेश की रिपोर्ट कार्ड :
मुख्यमंत्री साय ने अपने मंत्रिमण्डल के सदस्यों के साथ न्यू सर्किट हाउस सिविल लाईन में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश की। इसके साथ ही प्रेस कान्फ्रेंस को सम्बोधित कर जनादेश परब रिपोर्ट कार्ड' का विमोचन किया। छत्तीसगढ़ सरकार की विगत एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित 'सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल' का विमोचन किया।