होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Morning Breaking: सीएम साय का आज बलरामपुर दौरा, भाजपा का आज जन जागरण अभियान, युवा कांग्रेस ED के खिलाफ करेगी प्रदर्शन...

Morning Breaking: सीएम साय का आज बलरामपुर दौरा, भाजपा का आज जन जागरण अभियान, युवा कांग्रेस ED के खिलाफ करेगी प्रदर्शन...

Morning Breaking: "छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख और छोटी खबरों से आपको अवगत कराने के लिए INH 24x7 न्यूज का खास सेगमेंट 'Morning News' प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। इस सेगमेंट में आपको सुबह के समय छत्तीसगढ़ राज्य की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, खेल, समाजिक और अन्य महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी दी जाती है। 'Morning News' के माध्यम से हम आपको हर पहलू से जोड़कर दिन की शुरुआत में जरूरी और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं, ताकि आप हर स्थिति से अपडेट रहें और अपनी दिनचर्या को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें।" 

सीएम साय का बलरामपुर दौरा:
 
छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय आज बलरामपुर जिले के दौरे पर रहेंगे, इस बीच वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वहीं इससे पहले वह छग मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में भी शिरकत करेंगे। जिसके बाद वापस अपने निवास आकर विश्राम करेंगे, फिर 2:00 बजे जशपुर के लिए रावन होंगे,और आब्रक श्रीकोट में 03:20 से 03:50 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद 03:55 बजे रायपुर आएंगे। 


जन जागरण अभियान चलाएगी बीजेपी:

प्रदेश में 25 अप्रैल से वक्फ कानून में संशोधन को लेकर बीजेपी पार्टी जनजागरण अभियान की शुरुआत करेगी। बीजेपी इस विशेष अभियान के तहत मुस्लिम समाज को वक्फ कानून के संभावित लाभों और इसमें किए गए संशोधन को समझाएगी। इस अभियान के लिए पार्टी ने हर राज्य में संयोजक नियुक्त किए हैं, और यह जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ में प्रदेश महामंत्री भरत लाल वर्मा को दी गई है।

कांग्रेस भवन का घेराव करेगी भाजयुमो :  

बीजेपी युवा मोर्चा नेशनल हेरल्ड केस को लेकर आज रायपुर स्थित कांग्रेस भवन में पुतला दहन और घेराव करेगी। ये प्रदर्शन रैली दोपहर 3:30 बजे भारत माता चौक से निकाली जाएगी। जिसमें जिलाध्यक्ष रमेश ठाकुर, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, महापौर मीनल चौबे सहित सभी विधायगण यहां पर शामिल हो सकते हैं। 

युवा कांग्रेस का ED के खिलाफ प्रदर्शन:

छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस प्रवर्तन निदेशालय (ED) के खिलाफ आज प्रदर्शन करने जा रही है। इस कड़ी में राजधानी के राजीव चौक सुभाष स्टेडियम में दोपहर 02 : 30 बजे प्रदर्शन किया जाएगा। इसके साथ ही आज ED दफ्तर पर युवा कांग्रेस नामकरण कर प्रदर्शन करेगी।इसके लिए बकायदा निमंत्रण पत्र छपवाकर युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष आकाश शर्मा ने भेजा है। वहीं इस निमंत्रण पत्र में आरोप लगाया है कि राजनीति के तहत परिवार की सदस्य की तरह ईडी बदले की शामिल होकर केंद्रीय गृहमंत्री शाह और प्रधानमंत्री मोदी और से मार्गदर्शन लेकर कार्रवाई कर रही है। 

 


संबंधित समाचार