
Morning Breaking: "छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख और छोटी खबरों से आपको अवगत कराने के लिए INH 24x7 न्यूज का खास सेगमेंट 'Morning News' प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। इस सेगमेंट में आपको सुबह के समय छत्तीसगढ़ राज्य की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, खेल, समाजिक और अन्य महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी दी जाती है। 'Morning News' के माध्यम से हम आपको हर पहलू से जोड़कर दिन की शुरुआत में जरूरी और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं, ताकि आप हर स्थिति से अपडेट रहें और अपनी दिनचर्या को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें।"
दो जिलो का दौरा करेंगे CM :
मुख्यमंत्री साय आज दो जिलो का दौरा करेंगे। दरअसल वह इस बीच रायपुर और बलौदाबाजार में आयोजित किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। इस कड़ी में सुबह 11 बजे नवा रायपुर में वन विभाग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में सीएम साय हिस्सा लेंगे। जिसके बाद दोपहर 02:20 बजे बलौदाबाजार के लिए रवाना होंगे। और यहां मनोविकास केंद्र का दौरा कर दोपहर 03:20 बजे सीएम बलौदाबाजार के करीब कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित गोंडवाना सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके अलावा रायपुर के ग्रास मेमोरियल मैदान में शाम 07:00 बजे त्रिदिवसीय विश्व शांति अखंड ब्रह्म महायज्ञ में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के बाद 07:40 बजे सीएम हाउस लौट जाएंगे।
9 साल बाद फिर चलेगी मेमू ट्रेन :
अभनपुर से रायपुर तक चलते वाली मेमू ट्रेन 9 साल बाद फिर से शुरू की जाएगी। जिसे पीएम मोदी 30 मार्च को इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगी।मेमू अभनपुर से शाम 04:30 को रवाना होगी, और 05 :30 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के शुरू होने के बाद रायपुर से नयापारा जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। वहीं ट्रेन का किराया सिर्फ 10 रुपए होगा।
PCC चीफ बैज जाएंगे दिल्ली :
पीसीसी चीफ दीपक बैज आज दिल्ली जाएंगे। इस दौरान वह छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात करेंगे। इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस संगठन में बदलाव पर चर्चा होना संभावित है। इसके अलावा वह अन्य संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।
PM मोदी बिल्हा में करेंगे विशाल आमसभा :
रायपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ आएंगे। इस बीच वह बिलासपुर में विकास कार्यों की सौगात देंगे, साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी बिल्हा में विशाल आमसभा करेंगे, BJP ने पीएम के इस कार्यक्रमों के लिए 2 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह का छग दौरा :
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 और 5 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस कड़ी में अमित शाह चार अप्रैल को देर शाम रायपुर पहुंचेंगे। वहीं 5 अप्रैल को केंद्रीय गृह मंत्री शाह बस्तर जाएंगे, क जहां पर दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे। इस बीच वह नक्सल मामले पर समीक्षा बैठक करेंगे।