Morning Breaking: "छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख और छोटी खबरों से आपको अवगत कराने के लिए INH 24x7 न्यूज का खास सेगमेंट 'Morning News' प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। इस सेगमेंट में आपको सुबह के समय छत्तीसगढ़ राज्य की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, खेल, समाजिक और अन्य महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी दी जाती है। 'Morning News' के माध्यम से हम आपको हर पहलू से जोड़कर दिन की शुरुआत में जरूरी और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं, ताकि आप हर स्थिति से अपडेट रहें और अपनी दिनचर्या को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें।"
सीएम साय का जशपुर दौरा:
प्रदेश के मुख्यमंत्री साय आज जशपुर जिले का दौरा करेंगे। वहीं इससे वह राजधानी में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे। जिसके बाद वह जोरा में बने नवनिर्मित मॉल का सीएम उद्घाटन करेंगे। और रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के शामिल होने के बाद जशपुर जिले के लिए रवाना होंगे। जहां पर महाकुल यादव समाज के द्वारा आयोजित किए गए एक विशेष कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके ठीक बाद मुख्यमंत्री जशपुर के बगीचा स्थित वृंदावन भवन में आयोजित किए श्री हरि अखंड संकीर्तन महायज्ञ में भी उपस्थिति होंगे। इस कार्यक्रम के बाद वापस रायपुर लौटेंगे। फिर विकास निगम के अध्यक्ष लोकेश कावड़िया के पदभार ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे।
बीजेपी और कांग्रेस के कार्यक्रम स्थगित:
राजनीतिक दलों ने कार्यक्रम स्थगित किए जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले की गंभीरता को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस पार्टी ने अपने आज के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। बता दें कि भाजपा ने वक़्फ़ संशोधन के सन्दर्भ में होने वाली जन जागरूकता अभियान को स्थगित कर दिया है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने भी रायपुर में प्रस्तावित हुए ‘संविधान बचाओ रैली’ को टाल दिया है।
स्कूली बच्चों की हुई गर्मी छुट्टी :
छत्तीसगढ़ सरकार ने भीषण गर्मी और लू को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 25 अप्रैल से बंद करने का आदेश जारी किया है। अब स्कूल 16 जून को बच्चों के लिए फिर से खुलेंगे। हालांकि इसके बाद भी शिक्षकों को परीक्षा परिणाम तैयार करने के चलते अभी स्कूल आना अनिवार्य किया गया है।
भारत माला प्रोजेक्ट पर EOW की जांच शुरू :
EOW की टीम ने भारत माला प्रोजेक्ट के गड़बड़ी मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। वहीं प्रदेशभर में छापेमार की कार्रवाई शुरू कर लगभग डेढ़ दर्जन ठिकानों पर एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने छापेमार की है। इसके अलावा पटवारी आर आई, तहसीलदार और तत्कालीन एसडीएम के काई ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है।