Morning Breaking : आज से भाजपा का विशेष कार्यक्रम, रायपुर दौरे पर रहेंगे सीएम साय, अव्यवस्थाओं पर सांसद अग्रवाल ने उठाया मुद्दा, छग में बारिश का अलर्ट ... 

Morning Breaking : आज से भाजपा का विशेष कार्यक्रम, रायपुर दौरे पर रहेंगे सीएम साय, अव्यवस्थाओं पर सांसद अग्रवाल ने उठाया मुद्दा, छग में बारिश का अलर्ट ... 

Morning Breaking: "छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख और छोटी खबरों से आपको अवगत कराने के लिए INH 24x7 न्यूज का खास सेगमेंट 'Morning News' प्रतिदिन अपडेट किया जाता है। इस सेगमेंट में आपको सुबह के समय छत्तीसगढ़ राज्य की ताजातरीन घटनाओं, राजनीति, खेल, समाजिक और अन्य महत्वपूर्ण खबरों की जानकारी दी जाती है। 'Morning News' के माध्यम से हम आपको हर पहलू से जोड़कर दिन की शुरुआत में जरूरी और विश्वसनीय समाचार प्रदान करते हैं, ताकि आप हर स्थिति से अपडेट रहें और अपनी दिनचर्या को बेहतर तरीके से आगे बढ़ा सकें।"

सीएम साय का रायपुर दौरा:  

मुख्यमंत्री साय आज राजधानी रायपुर में ही रहने वाले हैं। जहां पर वह पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित आज शाम 4 बजे एक अहम कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान सीएम ग्रामोद्योग बोर्ड और छत्तीसगढ़ खादी के नव नियुक्त अध्यक्ष राकेश पाण्डेय को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। 

आज से भाजपा का विशेष कार्यक्रम: 

प्रदेशभर में अंबेडकर जयंती के अवसर पर बीजेपी पार्टी आज से विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत करने जा रही है। वहीं आज सुबह राजधानी स्थित कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। जिसमें स्वास्थ्य मंत्री रामेश्वर जायसवाल और संगठन महामंत्री पवन साय शामिल होंगे। इसके अलावा सांसद और विधायक एकात्म परिसर में बाबा साहेब को श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे। जहां पर अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालेंगे और साथ ही संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन भी करेंगे। 

अव्यवस्थाओं का उठाया मुद्दा :
  
सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर पत्र लिखा अव्यवस्थाओं का मुद्दा उठाया है। इस पत्र में मुख्यमंत्री को सांसद अग्रवाल ने ट्रिपल इंजन की सरकार में व्याप्त अव्यवस्थाओं को उल्लेख किया है। उस दौरान उन्होंने बढ़ते अपराधों और बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है। साथ ही पुलिस प्रशासन की नाकामी को लेकर 796 रिक्त पड़े पुलिस पदों पर जल्द ही भर्ती करने की मांग की है।  

छग में बारिश का अलर्ट :

छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार ही मौसम में बदलाव हो रहा है। वहीं मौसम ने करवट ली है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के एक-दो स्थानों पर रविवार शाम को तेज आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हुई है। ऐसे में अमौसम विभाग की माने तो आज भी प्रदेश के लगभग 7 जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के मुताबिक अगले 3 घंटों में बिलासपुर, बेमेतरा, कबीरधाम, गौरेला पेंड्रा मरवाही, मुंगेली, कोरबा, खैरगढ़ छुईखदान गंडई सहित कई अलग स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। प्रदेश में मौसम का मिजाज अगले 5 दिनों तक ऐसे ही बने रहने की संभावना है। 

 


संबंधित समाचार