रिपोर्टर - नौशाद अहमद
सूरजपुर। जिले के नए कप्तान प्रशांत ठाकुर के आने के बाद जहाँ नशे के कारोबारी पर लागतार कार्यवाही किया जा रहा है वही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से एक माह में गुम हुए 26 लोगों को ढुंढा गया है। दो लोग जो पहले से गुम हुए थे उन्हें भी ढुंढा गया। पुलिस के द्वारा एक माह में 28 गुमशुदा लोगों को ढुंढ कर निकाला गया है।
सूरजपुर जिले के भटगांव, प्रतापपुर, खड़गवां, झीलमीली, प्रेमनगर सहित अन्य थानों से नवंबर महीने में गुमशुदगी के 26 प्रकरण दर्ज हुए थे जिसमें 1 बालक, 3 बालिका, 8 पुरुष व 14 महिला गुम हुए थे, जिन्हें पुलिस ने एक माह में ढुंढते हुए कुल 28 लोगों को जिसमें दो लोग पुर्व में गुम हुए थे उन्हें भी ढुंढ निकाला है। नवंबर माह में पुलिस ने लगभग हर दिन एक लोगों को ढुंढा है। पुलिस ने जिस प्रकार से गुम हुए लोगों को उनके परिवार से मिलाया है उससे परिजनों के चेहरे में काफी खुशी देखने को मिल रहा है। वहीं पुलिस की इस काम की सभी सराहना कर रहे है।
प्रशांत ठाकुर, एसपी सूरजपुर