होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP News : मोहन सरकार का नया फरमान, शिक्षकों के वेतन में इसलिए होगी कटौती!

MP News : मोहन सरकार का नया फरमान, शिक्षकों के वेतन में इसलिए होगी कटौती!

MP News : मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति को लेकर खबरे आती रही है। मोहन सरकार के शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह खुद इस बात को भरे मंच से स्वीकार कर चुके है कि कई जिलों के शिक्षक समय पर स्कूल नहीं जाते है, तो कई शिक्षक तो दूसरी जगह पढ़ाने जाते है। अब मोहन सरकार ने शिक्षकों के स्कूल जाने और समय से पहुंचने का समाधान निकाल लिया है। 

दरअसल, शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की उपस्थिति बायोमेट्रिक से दर्ज कराने का फैसला किया है। जिससे शिक्षकों की स्कूलों में उपस्थित ऑनलाइन ट्रैक होगी। बायोमेट्रिक से मालूम किया जा सकेगा की शिक्षक की लोकेशन क्या है। और अगर बायोमेट्रिक को अनदेखी करने वाले शिक्षकों का वेतन काटा जाएगा। शिक्षा विभाग अब बायोमेट्रिक के लिए सार्थक एप का उपयोग करेगा। 

ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य

मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूलों में गैर हाजिर होने वाले शिक्षकों पर लगाम लागने के लिए सार्थक एप का उपयोग करेगा। इस एप के जरिए शिक्षकों को ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य होगा। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद शिक्षकों के लिए ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराना अनिवार्य रहेगा। उपस्थिति दर्ज करने के लिए चेहरा पहचान प्रणाली का उपयोग किया जाएगा। यह प्रणाली सबसे पहले उज्जैन और नरसिंहपुर जिलों में लागू की जाएगी। 

पहले भी की गई ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली 

आपको बता दें कि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने की यह व्यवस्था पहले भी साल 2017, 2020 और 2022 में शिक्षा मित्र एप के माध्यम से लागू की गई, लेकिन हर बार असफल रही। शिक्षकों ने कभी स्मार्टफोन की कमी का हवाला दिया तो कभी नेटवर्क की समस्या का, जिससे यह प्रणाली कभी पूरी तरह से लागू नहीं हो सकी। अब इन समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए शिक्षकों की उपस्थिति सार्थक एप के माध्यम से दर्ज की जाएगी, जिसमें चेहरा पहचान कर उपस्थिति ली जाएगी। 


संबंधित समाचार