होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MLA Kamleshwar Dodiyar : फिर अनशन पर बैठे विधायक कमलेश्वर डोडियार, जानिए क्यों?

MLA Kamleshwar Dodiyar : फिर अनशन पर बैठे विधायक कमलेश्वर डोडियार, जानिए क्यों?

MLA Kamleshwar Dodiyar : यूनियन कार्बाइड फैक्टरी के कचरे को जलाने के मुद्दे पर पीथमपुर में लोगों ने जबरदस्त बवाल काटा। फैक्टरी का कचरा पीथमपुर में नष्ट किया जाना है, लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे हैं। पीथमपुर में हालत बिगड़ने लगे है। विरोध प्रदेर्शन के दौरान दो लोगों ने आत्मदाह करने की कोशिश की। दोनों को गंभीर हालत में इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया। 

अनशन पर बैठे डोडियार 

मामले को लेकर पीथमपुर में सैलाना के विधायक कमलेश्वर डोडियार 24 घंटे के लिए अनशन पर बैठ गए हैं। डोडियार का कहना है कि जहरीले कचरे को यहां जलाने से लोगों को कैंसर होने का खतरा है। सरकार का रवैया ठीक नहीं है। डोडियार जहरीले कैमिकल वाले कचरे के खिलाफ पीथमपुर में बंद और धरने में आपत्ति दर्ज करवाने पहुंचे ​थे। उन्होंने  एसपी और कलेक्टर से धरना स्थल पर बात की। लोगों की आपत्ति सुनकर मप्र शासन के मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री से बात कर समाधान निकालने के आश्वासन देने के बाद आमरण अनशन और धरना ख़त्म किया। डोडियार ने कहा कि सभी साथी कार्यकर्ता शांतिपूर्वक अपने अपने घर पहुंचें। लड़ाई को हम जीतेंगे!

पीथमपुर में मोबाइल नेटवर्क बंद

पीथमपुर में भीड़ के गुस्से को देखते हुए पुलिस ने मोबाइल नेटवर्क बंद कर दिया है। मोबाइल जैमर लगे वाहनों को भी कई जगह खड़ा किया गया है। बता दें कि भोपाल से पीथमपुर में कचरा आने के बाद से प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की सांसें फूली हुई हैं। पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की समझाइश का जनता पर कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा है। सभी संगठन, संस्थाएं एक मंच पर आकर इसका विरोध कर रही हैं। 

सीएम बोले अफवाह पर नहीं करे विश्वास 

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यूसीआईएल कचरा विनिष्टिकरण और पीथमपुर विरोध मामले को लेकर मुख्यमंत्री निवास में वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। एक्स पर उन्होंने लिखा हमारी सरकार ने पीथमपुर घटना के बारे में संज्ञान लिया है। हमारी सरकार जनकल्याणकारी, जनहितैषी तथा जनभावनाओं का आदर करती है। उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में यूनियन कार्बाइड के कचरे का परिवहन पीथमपुर में किया गया है। जनभावनाओं का आदर करते हुए माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष समस्त परिस्थितियों एवं व्यावहारिक कठिनाइयों के बारे में अवगत कराया जाएगा। मैं जनता से अपील करता हूं कि किसी भी अफवाह या भ्रम की खबरों पर विश्वास नहीं करे। मैं और मेरी सरकार आपके साथ है। 


संबंधित समाचार