MLA Kamleshwar Dodiyar : मध्यप्रदेश विधानसभा के बाहर बीते बुधवार को मौन धारण कर बैठे सैलान से बाप पार्टी के एकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार ने आखिरकार मौन धारण खत्म कर दिया है। मोहन सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने डोडियार की विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से मुलाकात कराई और मौन धारण को खत्म कराया।
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात करने के बाद डोडियार ने कहा है कि स्पीकर साहब ने मुझे विश्वास दिलाया हैं कि उनका अपमान करने वाले आरोपी डॉक्टर पर कार्रवाई को लेकर सदन के अंदर बोलने का पूरा मौका दिया जाएगा। इसके अलावा नरेन्द्र सिंह तोमर ने यह भी कहा है कि कार्रवाई के लिए हम सरकार को हम लिख भी देंगे। मामले में सरकार जल्द कार्रवाई करेगी।
कमलेश्वर डोडियार ने यह भी कहा है कि अगर सरकार आरोपी डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है तो वे आगे फिर धरना देंगे। बता दें कि डोडियार ने विधानसभा में सबुह से गांधी प्रतिमा के सामने बैठकर मौन धरना दे दिया था। डोडियार ने गाली देने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना दिया था। उनका कहना था की उन्हें मामले में सदन में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है।
डोडियार को किया था गिरफ्तार
सैलाना से आदिवासी पार्टी से विधायक कमलेश्वर डोडियार को रतलाम के बंजली में आंदोलन करने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें और उनके समर्थकों को चौथे दिन जमानत मिल गई थी। पुलिस ने डोडियार समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया गया था।
डोडियार ने लगाए थे आरोप
कमलेश्वर डोडियार ने जेल से रिहा होने के बाद जिला अस्पताल के एक डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा थ कि 5 दिसंबर को अस्पताल के डॉक्टर ने मुझे गालियां दी थी, मुझे अपमानित किया था, इसी को लेकर पूरा आदिवासी समाज रतलाम में आंदोलन करने जा रहा था। हमने आंदोलन से पहले डॉक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन डॉक्टर को सस्पेंड नहीं किया गया। हम 11 दिसंबर को आंदोलन करने वाले थे। हम शांतिपूर्वक आंदोलन करने वाले थे, लेकिन सरकार ने तानाशाही तरीके से मुझे 11 तारीख को गिरफ्तार कर लिया गया। मुझे और मेरे समर्थकों को 4 दिनों तक जेल में रखा गया। जिससे आदिवासी समाज में रोष है। डोडियार ने आगे कहा था कि में विधानसभा में मामले में अपनी बात रखूंगा।