होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
जरा हटके
जॉब अलर्ट
अध्यात्म

 

MLA Kamlesh Dodiyar : झोपडी वाले विधायक डोडियार का विधानसभा में हंगामा, बैठे मौन धरने पर 

MLA Kamlesh Dodiyar : झोपडी वाले विधायक डोडियार का विधानसभा में हंगामा, बैठे मौन धरने पर 

MLA Kamlesh Dodiyar : मध्यप्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है। तीसरे दिन दो अलग ही तस्वीर सामने आई। पहली तस्वीर में उज्जैन से कांग्रेस विधायक महेश परमार शराब की बोतलों की माला पहनकर विधानसभा पहुंचे। तो वही दूसरी तस्वीर में बाप पार्टी से एकलौते विधायक कमलेश्वर डोडियार मौन धारण की मुद्रा में दिखाई दिए। 

डोडियार ने लिया मौन

कमलेश्वर डोडियार का एक वीडियो सामने आया है। विडियों में डोडियार पीला कपड़ पलेटकर और मुंह को कागज से बंद करके मौन धारण करकरे बैठे है। डोडियार का कहना है कि उन्हें विधानसभा में बोलने नहीं दिया जा रहा है। इसलिए वे विधानसभा के बाहर मौन धारण करके बैठे है। 

डोडियार को किया था गिरफ्तार 

सैलाना से आदिवासी पार्टी से विधायक कमलेश्वर डोडियार को रतलाम के बंजली में आंदोलन करने से पहले गिरफ्तार कर लिया गया था। उनकी गिरफ्तारी के बाद उन्हें और उनके समर्थकों को चौथे दिन जमानत मिल गई थी। पुलिस ने डोडियार समेत 14 लोगों को हिरासत में लिया गया था। 

डोडियार ने लगाए थे आरोप

कमलेश्वर डोडियार ने जेल से रिहा होने के बाद जिला अस्पताल के एक डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा थ कि 5 दिसंबर को अस्पताल के डॉक्टर ने मुझे गालियां दी थी, मुझे अपमानित किया था, इसी को लेकर पूरा आदिवासी समाज रतलाम में आंदोलन करने जा रहा था। हमने आंदोलन से पहले डॉक्टर के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई थी, लेकिन डॉक्टर को सस्पेंड नहीं किया गया। हम 11 दिसंबर को आंदोलन करने वाले थे। हम शांतिपूर्वक आंदोलन करने वाले थे, लेकिन सरकार ने तानाशाही तरीके से मुझे 11 तारीख को गिरफ्तार कर लिया गया। मुझे और मेरे समर्थकों को 4 दिनों तक जेल में रखा गया। जिससे आदिवासी समाज में रोष है। डोडियार ने आगे कहा था कि में विधानसभा में मामले में अपनी बात रखूंगा।


संबंधित समाचार