MLA Kamleshwar Dodiyar : विधायक डोडियार का फिर बवाल, विधानसभा में बैठे धरने पर 

MLA Kamleshwar Dodiyar : विधायक डोडियार का फिर बवाल, विधानसभा में बैठे धरने पर 

MLA Kamleshwar Dodiyar : मध्यप्रदेश में आदिवासी पार्टी से एकमात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार एक बार फिर विधानसभा में धरने पर बैठ गए है। डोडियार ने डॉक्टर राठौर को निलंबित करने की मांग की है। विधायक कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि रतलाम जिला अस्पातल के डॉक्टर चंद्र प्रताप राठौर ने उन्हें गालियां देकर उनका और पूरी आदिवासी समाज का अपमान किया है। उन्होंने जातिसूचक गालियां दी है। इसलिए डॉक्टर को निलंबित किया जाना चाहिए। 

अमरण अनशपर पर डोडियार

कमलेश्वर डोडियार का कहना है कि वे बीते 4 माह से डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है, लेकिन सरकार ने अबतक कोई कदम नहीं उठाया। डोडियार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को पत्र लिखकर कहा था कि अगर 24 मार्च 2025 तक अगर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वे अमरण अनशपर बैठेंगे। इतना ही नहीं वे भोजन और पानी भी ग्रहण नहीं करेंगे। 

ये आदिवासियों का अपमान

विधायक डोडियार का कहना है कि उन्होंने इस मामले को विधानसभा के पिछले सत्र में भी उठाया ​था, लेकिन सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। वही पुलिस ने भी मामले की पूरी जांच नहीं की है और न ही अदालत में चालान पेश किया है। यह मेरा ही नहीं बल्कि पूरी आदिवासी समाज का अपमान है। गालिबाज डॉक्टर को तत्काल निलंबित कर देना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो उनका अनशन जारी रहेगा। 


संबंधित समाचार