Mirchi Baba : मध्यप्रदेश कांग्रेस का कभी प्रचार करने वाले निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्यानंद मिर्ची बाबा ने अब कांग्रेस से नाता तोड़ दिया है। मिर्ची बाबा ने ग्वालियर में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाते हुए धर्म विरोधी बताया है। बाबा ने अब राजनीति नहीं करने का ऐलान किया है।
ग्वालियर में मिर्ची बाबा 14 अप्रैल से 21 अप्रैल तक होने वाले लक्षचंडी महायज्ञ की जानकारी देने पहुंचे थे। बाबा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह धर्म विरोधी है। जब मुझे जरूरत पड़ी, मैं परेशानी में था, तब उन्होंने मेरा साथ नहीं दिया। मेरा राजनीति से मोह भंग हो गया है। अब मैं राजनीति नहीं करूंगा।
दिग्गी पर बाबा का हमला
मिर्ची बाबा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि मैं अब कांग्रेस का प्रचार नहीं करूंगा, राजनीति नहीं करूंगा, मेरा राजनीति से मोह भंग हो गया है। कांग्रेस के लिए मैं अकेला संत हूं जिसने पार्टी के लिए प्रचार किया है, लेकिन ये लोग मेरे नहीं हुए। ये लोग धर्म विरोधी है।
ग्वालियर में होगा महायज्ञ
मीडिया से बात करते हुए मिर्ची बाबा ने ग्वालियर में 1008 लक्षचंडी कुंभ महायज्ञ शुरू होने की जानकारी दी। बाबा ने बताया ये महायज्ञ भारत में पहली बार होने जा रहा है। महायज्ञ मिर्ची बाबा के निर्देशन में होगा। इसमें देशभर से 21 आचार्य और 11 हजार ब्राह्मण आएंगे।