रायपुर: कृषि मंत्री रामविचार नेताम रामकृष्ण अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं। उन्हें कल शुक्रवार हुए एक्सीडेंट में हाथ और सिर पर चोंट लगी थी। हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने पर मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि आप सब की दुआओं से सुरक्षित हूं। सुबह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा था, मेरे प्रिय शुभचिंतक भाइयों एवं बहनों, हाल ही में हुई दुर्घटना में ईश्वर की कृपा और आप सभी की दुआओं से मैं पूरी तरह सुरक्षित हूं और अब खतरे से बाहर हूं।
कल रात सिमगा के समीप हुआ एक्सीडेंट :
आपको बता दें कि शुक्रवार रात प्रदेश के कृषि मंत्री रामविचार नेताम जब सर्किट हॉउस से राजधानी रायपुर के लिए निकले थे जहां सिमगा के समीप उनका एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में कृषि मंत्री को काफी चोंटें आई। साथ ही मौजूद अन्य भी हादसे चोटिल हुए। दुर्घटना के बाद सभी को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर रायपुर के रामकृष्ण अस्पताल लाया गया।
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए मंत्री रामविचार नेताम, देखें वीडियो #ChhattisgarhNews #RamvicharNetam #AgricultureMinister #BreakingNews #AccidentNews #LatestUpdates #Chhattisgarh #PoliticalNews #IndiaNews #NewsAler pic.twitter.com/9RAoqmTvHn
— INH 24X7 (@inhnewsindia) November 23, 2024