होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Kailash Vijayvargiya : दिन में तारे देखेगा पाकिस्तान, बर्बाद हो जाएंगे आतंक के पनाहगार

Kailash Vijayvargiya : दिन में तारे देखेगा पाकिस्तान, बर्बाद हो जाएंगे आतंक के पनाहगार

Kailash Vijayvargiya : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में लोगों का गुस्सा देखने को मिल रहा है। सत्ता पक्ष से लेकर विपक्ष भी आतंकी हमले की निंदा कर रहा है। घटना को लेकर मोदी सरकार आज सर्वदलिय बैठक भी बुलाने जा रही है। इसी कड़ी में मोहन सरकार के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का तगड़ा बयान समाने आया है। विजयवर्गीय ने जबलपुर में तीखी प्रतिक्रिया दी है। 

दिन में तारे देखेगा पाकिस्तान

कै​लाश विजयवर्गीय ने कहा है कि अब पाकिस्तान दिन में तारे देखेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के खिलाफ अब कड़ा रुख अपनाया है। जनता भी चाहती है कि पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैया अपनाया जाए। अब पाकिस्तान को भारी नुकसान होगा। 

मोदी के फैसले, कैलाश का स्वागत

आतंकी हमले को लेकर मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई फैसले लिए है। मोदी सरकार ने 1960 की सिंधु जल संधि को तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया है। एकीकृत चेकपोस्ट अटारी को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाएगा। पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा छूट योजना के तहत भारत की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नई दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग बंद करने और भारत छोड़ने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। भारत पाकिस्तान से अपने सभी सलाहकारों को वापस बुलाएगा। मोदी सरकार के इस फैसले का मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने स्वागत किया है। 

हमले में 28 की मौत

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई और 17 से अधिक घायल हुए। यह हमला बाइसारन घाटी में हुआ, जो पहलगाम से लगभग 7 किलोमीटर दूर एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। हमलावरों ने सैन्य वर्दी पहनकर पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलीबारी की। ​घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावरों ने पर्यटकों से उनका धर्म पूछा और कुछ से इस्लामिक कलमा पढ़ने को कहा। जो ऐसा नहीं कर पाए, उन्हें गोली मार दी गई। यह हमला हाल के वर्षों में भारत में नागरिकों पर हुआ सबसे घातक हमला माना जा रहा है।


संबंधित समाचार