रिपोर्टर - संदीप करिहार
बिलसापुर। खनिज विभाग द्वारा अवैध उत्खनन करने वालों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। कलेक्टर के निर्देश पर खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए घुटकु, रतनपुर, सकरी समेत कई क्षेत्रों में दबिश दी। अवैध रेत और गिट्टी परिवहन करने वालों पर चलनी कार्रवाई और जुर्माने का एक्शन लिया गया है। कार्यवाही में 4 हाईवा, 5 ट्रैक्टर और 1 जेसीबी को खनिज विभाग द्वारा जब्त किया गया है। अवैध रेत और गिट्टी परिवहन के अलग अलग 9 मामले दर्ज किये गए हैं।