जबलपुर :मध्य प्रदेश के जबलपुर से हत्या का एक सनसनी खेज मामला सामने आया है। जहां एक अधेड़ की किसी अज्ञात ने चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक का शव जब लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बताया जा रहा है कि मृतक कल सुबह से घर से लापता था।
दमोह वन डिपो क्षेत्र की घटना
इधर, पुलिस ने मृतक की पहचान जगदीश विश्वकर्मा के रूप में की है। जो पूर्व में फल का ठेला लगाता था। बताया जा रहा है कि मृतक कल सुबह घर से निकला था और वापस नहीं लौटा था। जिसके बाद परिजनों ने जांच पड़ताल शुरू की। जिसके बाद घटना का खुलासा हुआ। मृतक के बेटे का कहना है कि शायद किसी शराबी ने पैसों या फिर बहस के चलते पिता की हत्या कर दी होगी। फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एएसपी संदीप मिश्रा व एफएसएस की टीम मामले की जांच कर रही है। यह पूरी घटना दमोह वन डिपो क्षेत्र का है।