होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
जरा हटके
सेहत
अध्यात्म
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

koo closed : ट्विटर को टक्कर देने वाला माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म koo हुआ बंद 

koo closed : ट्विटर को टक्कर देने वाला माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफार्म koo हुआ बंद 

नई दिल्ली। दुनियाभर में मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म एक्स को भारत के एक देसी माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफार्म koo ने कड़ी टक्कर दी थी लेकिन अब कू यूजर के लिए बुरी खबर सामने आई है। कंपनी के फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि पार्टनरशिप की बातचीत फेल होने और टेक्नोलॉजी कॉस्ट में काफी ज्यादा खर्च होने के कारण इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यानी KOO को बंद कर दिया गया है। 

अगस्त 2020 में भारत सरकार की आत्मनिर्भर ऐप इनोवेशन चैलेंज जितने वाला को अब बंद कर दिया गया है। इसका इस्तेमाल विराट कोहली से लेकर देश के कई नामी हस्तियां किया करती थी। करोड़ों एक्टिव यूजर होने के बावजूद इस एप्लिकेशन को बंद कर दिया गया है। 

Koo के फाउंडर अप्रमेय राधाकृष्ण ने अपने लिंकडिन पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि, ‘भारत के महत्वाकांक्षी उत्पाद बनाने के लिए दीर्घकालिक पूंजी आवश्यक है, चाहे वह सोशल मीडिया, एएल (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस), स्पेस, ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) या अन्य भविष्य की संभावनाएं हों। जब इस क्षेत्र में पहले से ही एक वैश्विक दिग्गज मौजूद है तो इसे बहुत अधिक पूंजी की आवश्यकता होगी।’

वहीं को-फाउंडर मयंक बिदवात्का ने लिखा कि, 'साझेदारों के साथ चल रही हमारी बातचीत विफल रही और अब हम आम लोगों के लिए अपनी सेवाएं बंद कर रहे हैं। उन्होंने आगे यह भी बताया कि कंपनी ने कई बड़ी इंटरनेट कंपनियों और मीडिया ग्रुप के साथ पार्टनरशप की संभावना भी तलाशी, लेकिन उन्हें पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिले। '


संबंधित समाचार