होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

म्यूजिकल फाउंटेन व वाटर स्क्रीन शो का जिम्मा पर्यटन निगम को सौंपने को लेकर एमआईसी ने दी मंजूरी

म्यूजिकल फाउंटेन व वाटर स्क्रीन शो का जिम्मा पर्यटन निगम को सौंपने को लेकर एमआईसी ने दी मंजूरी

भोपाल। नगर निगम बड़ा तालाब स्थित बोट क्लब में म्यूजिकल फाउंटेन और वाटर स्क्रीन शो का जिम्मा मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम को सौंपेगा। इसको लेकर सोमवार को एमआईसी की मीटिंग हुईए जिसमें इसे हरी झंडी दे दी गई। मीटिंग में 4 विषयों को रखा गया था। इसे एमआईसी ने अपनी स्वीकृति दे दी। अब परिषद की आगामी मीटिंग में इन विषयों को रखा जाएगा।

इन फैसलों के अनुसार म्यूजिकल फाउंटेन और वाटर स्क्रीन शो के संचालन और उसकी देखरेख को पर्यटन विकास निगम को सौंपा जाए। बोट क्लब भी उसी के अधीन है। ऐसे में निगम निर्धारित शुल्क वसूल करके संचालन की जिम्मेदारी पर्यटन निगम को दे रहा है। वैसे परिषद की मीटिंग में अभी इसकी मंजूरी मिलना बाकी है। वहां से मंजूरी मिलने के बाद म्यूजिकल फाउंटेन और वाटर स्क्रीन शो का संचालन नए सिरे से हो सकता है।

इन विषयों को भी मंजूरी

अमृत 2.0 सीवरेज योजना के तहत पैकेज 1 के तहत 154 करोड़ रुपए की प्रशासकीय मंजूरी दी गई। अमृत 2.0 सीवरेज योजना अंतर्गत पैकेज 2 में यह राशि 192 करोड़ की गई है। वहीं पत्रकार कॉलोनी के पास निर्माणाधीन ओल्ड एज होम में बाधित 14 हितग्राहियों को स्लम श्रेणी पात्रता अंतर्गत पीएम आवास योजना के घर आवंटित किए जाएंगे। इसकी मंजूरी भी एमआईसी ने दी है।

अमृत 2.0 सीवरेज योजना के तहत पैकेज 1 के तहत 154 करोड़ रुपए की प्रशासकीय मंजूरी दी गई। अमृत 2.0 सीवरेज योजना अंतर्गत पैकेज 2 में यह राशि 192 करोड़ की गई है। वहीं पत्रकार कॉलोनी के पास निर्माणाधीन ओल्ड एज होम में बाधित 14 हितग्राहियों को स्लम श्रेणी पात्रता अंतर्गत पीएम आवास योजना के घर आवंटित किए जाएंगे। इसकी मंजूरी भी एमआईसी ने दी है।

कम विषय होने पर समय नहीं लगा

एमआईसी में सिर्फ 4 विषय ही थे। सभी एमआईसी मेंबर सीवरेज को लेकर काम चाह रहे थे। इसलिए उन्होंने इसे तुरंत मंजूरी दे दी। अन्य विषयों को भी मंजूरी देने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। इसके चलते मीटिंग सिर्फ 10 मिनट ही चली।


संबंधित समाचार