रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मेयर के बेटे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बीच सड़क पर केक काटते और पटाखे फोड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखा हमला किया। इस पर रायपुर की मेयर मीनल चौबे ने अपने बेटे की गलती के लिए माफी मांगी और कहा कि बेटे से यह गलती हुई है, इसके लिए वह माफी मांगती हैं।
28 फरवरी को मेयर के बेटे मेहुल चौबे का जन्मदिन था। इस मौके पर चंगोरा भाटा इलाके में देर रात मेहुल के दोस्तों ने पार्टी की। इस दौरान उन्होंने सड़क पर आतिशबाजी की और केक भी काटा। अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मम्मी मेयर हैं इसलिए बेटा सड़क पर केक काटा:
इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि कुछ दिनों पहले युवा कांग्रेस अध्यक्ष की गिरफ्तारी की गई थी, अब मम्मी मेयर हैं इसलिए बेटा सड़क पर केक काट रहा है। अब सुशासन वाली सरकार इस पर क्या कार्रवाई करेगी , नियम तो सबके लिए एक है, नियम का पालन होना चाहिए।
अभी तो शुरुआत है, आगे-आगे देखिए क्या होता है:
कांग्रेस के प्रवक्ता धनजय सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अभी तो शुरुआत है, आगे-आगे देखिए क्या होता है।" वहीं, कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने मीडिया से कहा कि चाहे व्यक्ति बड़ा हो या छोटा, नियम सभी के लिए समान होते हैं। पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।
कुछ दिन पूर्व ही कड़ी कार्रवाई की बनी नियम :
बीते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी ने विधानसभा के समिति कक्ष में एक बैठक की, जिसमें उन्होंने सड़क जाम करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने बैठक में साफ तौर पर कहा कि अगर कोई व्यक्ति सड़कों पर जन्मदिन मनाता है या सार्वजनिक मार्ग को रोकता है, तो उसके खिलाफ एंटी एन्क्रोचमेंट एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, नगर पालिका अधिनियम और भारतीय दंड संहिता के तहत कड़ी कार्रवाई की जाए।