रिपोर्टर - गणेश मिश्रा
बीजापुर। पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या को लेकर नक्सलियों के दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने प्रेस नोट जारी किया है। प्रेसनोट जारी करते हुए माओवादी कमेटी ने बड़ी बात कही है।
नक्सली प्रवक्ता ने कहा कि सड़क निर्माण की धांधलियों को छुपाने के लिए ठेकेदार सुरेश चंद्राकर ने पत्रकार की हत्या करवाई है। आरोप लगाया गया है कि 2016 में जब छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार ने सुरेश चंद्राकर को 50 करोड़ के सड़क निर्माण कार्य का ठेका दिया था और 2019 में कांग्रेस सरकार ने सही कारण बताए बिना निविदा की राशि को 120 करोड़ कर दिया। उसके बाद धांधलियों को जाने बिना भाजपा सरकार ने रकम का भुगतान भी कर दिया।
हत्या को लेकर नक्सलियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि पत्रकारिता को दबाने के लिए सरकार डिजिटल डाटा प्रोटेक्शन बिल के नाम पर कानून बनाने की तैयारी कर रही है। नक्सली नेता ने मुकेश के हत्यारों को कठोर सजा देने की मांग करते हुए इस संघर्ष में पत्रकारों के साथ खड़े होने की बात कही है।