होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

Bed सहायक शिक्षकों के समर्थन में आए मल्लिकार्जुन खड़गे, बोले- 'युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में घसीटने के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार'

Bed सहायक शिक्षकों के समर्थन में आए मल्लिकार्जुन खड़गे, बोले- 'युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में घसीटने के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार'

रायपुर: Bed सहायक शिक्षकों का प्रदर्शन लगातार जारी है, आज बीएड प्रशिक्षित सहायक शिक्षक नए रायपुर के तूता स्थल पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। और समायोजन की मांग को लेकर कर रहे हैं।

सहायक शिक्षकों को मिला खड्गे का समर्थन :

अब इन शिक्षकों के सपोर्ट में राजनीतिक नेता भी आ रहे हैं। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे B.Ed सहायक शिक्षकों के समर्थन में आए। और बीती रात सहायक शिक्षकों के सड़क पर दंडवत प्रणाम करने वाले वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया।

ठण्ड में विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर: 

खड्गे ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर तंज कसा है, और लिखा– युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में घसीटने के लिए मोदी सरकार जिम्मेदार है। छत्तीसगढ़ के इस हृदयविदारक वीडियो में देखिये किस तरह ये महिला शिक्षक, कड़ाके की ठण्ड में विरोध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हैं। भाजपा सरकार ने 3000 शिक्षकों को नौकरी से निकाल दिया है।  

सबसे बड़ा भाजपाई अभिशाप — 'बेरोज़गारी' का है:

मलिकार्जुन खड्गे ने बीजेपी पर तंज कसते हुए आगए लिखा कि दूसरी ओर भाजपा शासित हरियाणा पेपर लीक में नंबर 1 बनता चला जा रहा है। ताज़ा उदहारण रोहतक में MBBS के पेपर लीक का है। डबल इंजन सरकार युवाओं पर डबल वार कर रही हैं-

पहला वार - सत्ता की मिलीभगत से माफिया द्वारा पेपर लीक होता है और सत्ता की कोई जवाबदेही तय नहीं होती ! 

दूसरा वार - भाजपा शासित राज्यों में नौकरियां नहीं मिलती, आरक्षित सीटें नहीं भरी जाती और युवाओं के सपनों को चकनाचूर किया जाता है।  

युवाओं पर सबसे बड़ा भाजपाई अभिशाप — 'बेरोज़गारी' का है !


संबंधित समाचार