Maddock Films Release Date: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव की साल 2024 में रिलीज स्त्री 2 फिल्म सुपरहिट रही थी। इसके साथ ही पिछले साल एक्टर की कई हॉरर-कॉमेडी फिल्में आईं हैं। जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है। जिसके अब दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स ने आगामी फिल्म 'महा मुंज्या', 'स्त्री 3' और 'भेड़िया' सहित मैडोक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स की लगभग 8 फिल्मों का नाम अनाउंसमेंट किया है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्टर :
सूत्रों के मुताबिक हाल ही में मैडोक फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक जबरदस्त पोस्टर शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपनी अपकमिंग 8 हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का अनाउंसमेंट कर दिया है। जिसमें पोस्टर के साथ इसके कैप्शन लिखा कि, दिनेश विजान अपनी मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की 8 फिल्में प्रस्तुत करेंगे, जो आपको चीखों , खौफ, हंसी और रोमांच के वाइल्ड राइड पर ले जाएंगी'।
रिलीज डेट किया मेंशन:
अब मैडॉक फिल्म्स ने फैंस के साथ अपनी 2028 तक की लिस्ट शेयर कर दी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी कौन सी फिल्म किस तारीख को रिलीज होगी। मैडॉक फिल्म्स का जलवा साल 2025 से साल 2028 तक चलेगा। इन इन फिल्म्स की जानकारी देते हुए उनके रिलीज डेट भी मेंशन की है।
इन 8 फिल्मों का किया अनाउंसमेंट :
मेकर्स ने इन 8 फिल्मों का अनाउंसमेंट किया हैं , जिसमें 1. थामा (दिवाली 2025), 2. शक्ति शालिनी (31 दिसंबर 2025), 3. भेड़िया 2 (14 अगस्त 2026), 4. चामुंडा (4 दिसंबर 2026), 5. स्त्री 3 (13 अगस्त 2027), 6. महा मुंज्या (24 दिसंबर 2027), 7. पहला महायुद्ध (11 अगस्त 2028), और 18 अक्टूबर 2028 को दूसरा महायुद्ध रिलीज होगी।