होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

महाशिवरात्रि मेला: शिव भक्तों की आस्था से पचमढ़ी बनी कैलाश धाम

महाशिवरात्रि मेला: शिव भक्तों की आस्था से पचमढ़ी बनी कैलाश धाम

Pachmarhi Mahashivratri : पचमढ़ी में महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आयोजित मेले के छठवें दिन भी भक्तों की अपार भीड़ उमड़ी। "हर भोला हर हर महादेव" के जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा। अपने आराध्या भोलेनाथ के लिए भक्तों के आस्थापूर्ण जयघोष ने सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी को कैलाश धाम बना दिया। दुर्गम मार्ग होने के बावजूद, श्रद्धालु पूरी आस्था और श्रद्धा के साथ चौरागढ़ महादेव के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। आज शनिवार 22 फरवरी को एक लाख से अधिक भक्तो ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए।

मुस्तैदी से तैनात प्रशासन

प्रशासन द्वारा मेले की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। साफ-सफाई व्यवस्था बेहतरीन बनी हुई है, जिससे मेला क्षेत्र स्वच्छ और सुव्यवस्थित नजर आ रहा है। पुलिस प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से तैनात है, जिससे भीड़ को नियंत्रित कर मार्ग को गतिशील बनाए रखा गया है। उच्चाधिकारी स्वयं स्थल पर मौजूद रहकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं।

अलर्ट पर चिकित्सा विभाग

चिकित्सा विभाग द्वारा निर्धारित स्थलों पर भक्तों के लिए चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी पूरी कर्मठता और समर्पण भाव से सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसी क्रम में आज एक श्रद्धालु बेहोशी की हालत में डीपी प्वाइंट के नीचे  मिला जिसको एसडीआरएफ की टीम द्वारा कैंप बीड ला कर डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया  तथा तुरंत पचमढ़ी हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

​बैठक में ये रहे मौजूद

आज अध्यक्ष महादेव मेला समिति श्री सोजान सिंह रावत की अध्यक्षता में मेला संबंधी बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसडीएम पिपरिया, वन विभाग, साडा, जल विभाग, विद्युत विभाग, होम गार्ड, खाद्य विभाग, पीडब्ल्यूडी, नोडल कंट्रोल रूम एवं परिवहन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में सेक्टर मजिस्ट्रेटों को अपने-अपने क्षेत्रों की व्यवस्थाओं हेतु निर्देशित किया गया, जिसमें साफ-सफाई, पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था, पुलिस समन्वय एवं भोजन आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा मेले की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी संबंधित सेक्टर अधिकारियों (मजिस्ट्रेट) की है। बैठक के उपरांत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री रावत ने महादेव स्थल का निरीक्षण भी किया। महाराष्ट्र एवं अन्य स्थानों से आए मंडलों द्वारा भक्तों के लिए नि:शुल्क नाश्ता, भोजन एवं आवास की व्यवस्था की जा रही है, जो अत्यंत सराहनीय है।


संबंधित समाचार