MP Bjp President : मध्यप्रदेश बीजेपी में संगठनात्म चुनावों में ब्लॉक से लेकर जिला लेवल तक के चुनाव तो संपन्न हो गए, लेकिन प्रदेश भाजपा के मुखिया यानी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव लंबे समय से लटकता आ रहा है। बीते दो माह से खबरे आ रही थी कि नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा अब होगी, इस दिन होगी, लेकिन नजीता कुछ नहीं निकला और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव टलता ही गया, लेकिन अब हाल ही में प्रदेश और देश के सबसे बड़े नेता ने बड़ा खुलासा किया है।
इस दिन मिलेगा अध्यक्ष!
दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मध्य प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को लेकर बड़ा बयान देते हुए खुलासा किया है। महाराज सिंधिया ने कहा है कि जो प्रक्रिया है, उसके आधार पर एक एक कर राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष घोषित किए जा रहे है। बीजेपी की जो प्रक्रिया है, वह जारी है।
ग्वालियर दौरे पर महाराज
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर दौरे पर है। वे तीन दिवसीय दौरे पर है। ग्वालियर पहुंचेते ही सिंधिया का जोरदार स्वागत किया गया। वही मीडिया से बातचीत करते हुए सिंधिया ने कहा की वे तीन दिन के दौरे पर आए है।