होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

महाकुंभ में आज फिर उमड़ी आस्था की भीड़, राज्यपाल आनंदी बेन, योगी और गडकरी भी पहुंचेंगे संगम

महाकुंभ में आज फिर उमड़ी आस्था की भीड़, राज्यपाल आनंदी बेन, योगी और गडकरी भी पहुंचेंगे संगम

Mahakumbh 2025: महाकुंभ का मेला अपने पूरे वैभव और श्रद्धा के साथ चल रहा है। रविवार होने के कारण आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परिवारों के साथ लोग संगम में पुण्य की डुबकी लगाने पहुंचे हैं जिससे मेला क्षेत्र पूरी तरह भक्तिमय माहौल में रंगा नजर आया। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने मेला क्षेत्र में वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। संगम रेलवे स्टेशन को भी बंद रखा गया, ताकि अव्यवस्था न हो। प्रशासन ने संगम से 10-12 किलोमीटर पहले ही पार्किंग की व्यवस्था की है, जिससे श्रद्धालु पैदल ही संगम तक पहुंच रहे हैं।

'जलवायु सम्मेलन' में भाग लेंगे 

आज महाकुंभ में देश की कई प्रमुख हस्तियों का आगमन भी हो रहा है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जैसे दिग्गज नेता यहां आएंगे। वे सेक्टर-25 में आयोजित 'जलवायु सम्मेलन' में भाग लेंगे और स्वर्वेद महामंदिर ट्रस्ट (सदाफल आश्रम) जाएंगे। इसके अलावा, सेक्टर-21 में प्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा में भी शामिल होंगे।

अब तक 51.47 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान 

आज महाकुंभ का 35वां दिन है, और यह आयोजन अब तक ऐतिहासिक रूप से सबसे बड़ा साबित हुआ है। 13 जनवरी से अब तक 51.47 करोड़ श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ होगा, और इसके साथ ही यह आध्यात्मिक आयोजन इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज हो जाएगा।

सेक्टर-18 और 19 के बीच भीषण आग

बता दें, महाकुंभ के सेक्टर-18 और 19 के बीच शनिवार शाम भीषण आग लग गई। श्रीरामचरित मानस सेवा प्रवचन मंडल के शिविर के पंडाल इस आग में जल गए, लेकिन प्रशासन की तत्परता के कारण आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। किसी भी बड़े नुकसान की सूचना नहीं मिली, जिससे श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली।


संबंधित समाचार