Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला बुधवार (26 फरवरी) को महाशिवरात्रि के दिन अमृत स्नान के साथ समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एकता का महायज्ञ बताया। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार (27 फरवरी) सुबह अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ संगम तट पर पहुंचे और स्वच्छता का संदेश देते हुए सफाई अभियान में हिस्सा लिया। योगी आदित्यनाथ और दोनों डिप्टी सीएम ने अरैल घाट पर झाड़ू लगाकर गंगा का कूड़ा-कचरा निकाला और गंगा की पूजा की। इसके बाद, योगी दोपहर में गंगा पंडाल में पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों और नाविकों को सम्मानित करेंगे।
सभी मंत्रियों के साथ गंगा पूजा भी की:
Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों ने गुरुवार सुबह संगम घाट पर सभी मंत्रियों के साथ गंगा पूजा की। इस अवसर पर उन्होंने मेले की व्यवस्था में लगे अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस जवानों और स्वच्छताकर्मियों का हौंसला बढ़ाया। वहीं, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी प्रयागराज पहुंचकर रेलकर्मियों से मुलाकात की।
आज भी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़:
Maha Kumbh 2025: योगी आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने कई रास्तों पर बैरिकेडिंग कर रखी है। गाड़ियों को मेला क्षेत्र के पास स्थित पार्किंग में रोका जा रहा है। बुधवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ का अंतिम स्नान हुआ, जिसमें 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। वहीं, पूरे महाकुंभ के दौरान रिकॉर्ड 66 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया, जो अमेरिका की कुल आबादी (करीब 34 करोड़) से दोगुना है।
193 देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक श्रद्धालुओं लगाई डुबकी :
Maha Kumbh 2025: संगम में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 193 देशों की कुल जनसंख्या से भी अधिक है। केवल भारत और चीन की आबादी ही महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं से ज्यादा है। योगी सरकार ने दावा किया कि दुनिया में हिंदू धर्मावलंबियों की आधी आबादी के बराबर लोग यहां पहुंचे हैं।