होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : सावधान! मध्यप्रदेश में ओलों के साथ वज्रपात की चेतावनी

MP Weather Update : सावधान! मध्यप्रदेश में ओलों के साथ वज्रपात की चेतावनी

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी के बीच मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है। बीते सोमवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। अब मौसम विभाग ने मंगलवार के लिए भी चेतावनी जारी की है। कई जिलों में ओलों के साथ तेज बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है। इसके चलते ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है।

कहां गिरे पानी और ओले

बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग के कई जिलों में बारिश हुई। वहीं, दमोह, कटनी, जबलपुर, अनूपपुर और बालाघाट जिलों में ओलावृष्टि दर्ज की गई। रतलाम, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, पचमढ़ी, खरगोन, उज्जैन, जबलपुर और सिवनी में अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा नर्मदापुरम, बैतूल, शहडोल, उमरिया और जबलपुर में भी मौसम बिगड़ने के संकेत मिले हैं। यहां हल्की से मध्यम बारिश के साथ वज्रपात और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है। आने वाले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम का ऐसा ही रुख बना रह सकता है।


संबंधित समाचार