होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
अध्यात्म
मनोरंजन
सेहत
जॉब अलर्ट
जरा हटके
फैशन/लाइफ स्टाइल

 

MP Weather Update : मैदानों में उतरी पहाड़ों की सर्दी, शीतलहर का अलर्ट जारी

MP Weather Update : मैदानों में उतरी पहाड़ों की सर्दी, शीतलहर का अलर्ट जारी

MP Weather Update : राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में मौसम साफ होने से अब रात के तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है। भोपाल में एक सप्ताह बाद पहाड़ों की सर्दी फिर से लौटी है। सोमवार रात भोपाल में रात का पारा 6.4 डिग्री गिरकर 10.4 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं, सर्वाधिक कमी गुना में 7.4 डिग्री की रही। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान नीमच में 3.5 डिग्री दर्ज हुआ। यहां शीतलहर का असर रहा है। 

पांच जिलों में रात का पारा 8 डिग्री से नीचे रहा। नौगांव, टीकमगढ़, सीधी सहित कुछ जिलों में दिन का पारा 18 से 20 डिग्री तक रहा। यहां कोल्ड-डे जैसे हालात रहे। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार तक तापमान में 3 से 4 डिग्री तक और कमी आएगी। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार बादल छंटने से रात के तापमान में कमी आई है। यह क्रम अभी जारी रहेगा। दमोह, जबलपुर, छतरपुर, सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, बालाघाट, भिंड, मुरैना, ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, पन्ना, कटनी, धार, बडवानी आदि जिलों में मध्यम से घना कोहरा रहा। बालाघाट के मलाजखंड में सबसे घना कोहरा रहा। यहां विजिबिलिटी 100 से 200 मीटर यानि शून्य के स्तर तक पहुंच गई। अब सर्दी के साथ कोहरे का असर दो दिन में और गहराएगा।

कई जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट

मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार शहर में 22 दिसंबर को रात तापमान 10.2 डिग्री रहा। इसके बाद सिस्टम आने से तापमान में बढ़ोतरी रही। रविवार से मौसम साफ होने से अब हवाएं फिर से उत्तरी हुई हैं। बादल छंटने से बर्फीली हवाओं का असर बढ़ा है। कई जिलों में कोहरे का असर भी बढ़ा है। सर्दी में बढ़ोतरी और कोहरे का सिलसिला अभी जारी रहेगा। 6 जनवरी को नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा, इससे पहले कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। मंगलवार के बाद से कई जिलों में कोल्ड वेव और कोल्ड- डे का असर होगा। भोपाल में दो दिन में रात का पारा 6 से 7 डिग्री तक पहुंचने का अनुमान है। इससे तेज सर्दी रहेगी।

कहां-कितना गिरा रात का पारा?

पांच जिलों में रात का पारा 8 डिग्री से नीचे रहा। इनमें नीमच 3.5, राजगढ़ 5.4, शिवपुरी 5.5, शाजापुर और गुना में पारा 7.2 डिग्री दर्ज हुआ। रात के तापमान में सबसे अधिक गिरावट गुना में 7.2 और राजगढ़ में 6.6 डिग्री रही। भोपाल, रतलाम, रायसेन में 6 डिग्री तक पारा गिरा है। ग्वालियर, टीकमगढ़, सीधी, सतना, रीवा, खजुराहो, दमोह में 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट के बाद प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है।


संबंधित समाचार